
गाज़ियाबाद। गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं गुरु की पूजा अर्चना करने आ रहे हैं इसी के साथ कपिल शर्मा भी दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर पहुंचकर मंदिर के श्री महंत पंचदशत नाम जूना अखाड़ा से श्रीमद् नारायण गिरी जी महाराज का आशीर्वाद लिया और महंत नारायण गिरी महाराज ने कपिल शर्मा को पूर्व दक्षिण दी और साथ में उनके उज्जवल भविष्य के भी कामना की भविष्य में आगे ऐसे ही तरक्की करते रहे ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ते रहे और भगवान दूधेश्वर का सदा आप पर आशीर्वाद बना रहे और भोलेनाथ आप पर और आपके परिवार पर सदा कृपा बरसाए रखें और अपना आशीर्वाद बनाए रखें हर हर महादेव जय हो दूधेश्वर बाबा की।