गाज़ियाबाद। अनुज गोयल कॉलेज ऑफ लॉ, भोजपुर, मोदीनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ मोदीनगर के तत्वावधान में संचालित हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष सीए०(डा०) अनुज गोयल जी ने कहा कि पेडो को बरसात के मौसम में जल्दी लगाया जाना चाहिए। वृक्षारोपण का महत्व अनमोल है। पेड न केवल हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखते है, बल्कि जीवन दायिनी आंक्सीजन भी प्रदान करते है।
वृक्षारोपण समारोह के मुख्य अतिथि श्री एम०के० सेठ जी, संचार रतन ने कहा कि यह वृक्षारोपण का बहुत महत्व है यह पर्यावरण, मनुष्य और वन्यजीवों के लिए आवश्यक है। वैदिक ग्रन्थो में भी इसका वर्णन आता है। कॉलेज की डारेक्टर डा० पूनम गोयल जी कहा कि वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षो के विकास के लिए पौधो को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते है।
रोटरी क्लब मादीनगर सिटी के अध्यक्ष श्री भानु गुप्ता जी एव रोटरी क्लब के अन्य पदाधिकारीगणो ने कहा कि हवा शुद्व करने, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, पेड पक्षियो के साथ-साथ कई जानवरो के लिए भी एक आवास के रूप में सहायता करते है। हमे ऐसा करने के लिए आसपास के लोगो को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।
कॉलेज के सभी पदाधिकारियो डा० विनित कुमार सिंघल, सीए० मुकुल सिंघल व शिक्षको डा॰ श्रुति कसाना, अन्जु चौधरी, प्रदीप तोमर ने कॉलेज परिसर में विभिन्न पौधो का रोपण किया। गतवर्षो के लगाये पौधो के विषय में भी सभी आगुन्तको को बताया इस प्रकार धूमधाम व उत्साह के साथ यह वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।