महाराष्ट्र में मराठी के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी - रामदास आठवले

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी आफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि मराठी भाषा के मुद्दे पर राज ठाकरे तथा उद्धव ठाकरे का गठबंधन अनिश्चितता से भरा हुआ है तथा उनके एक साथ आने से हमारी महायुति को सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि महाविकास अघाड़ी टूट जाएगी तथा उद्धव ठाकरे को वहां हार का सामना करना पड़ेगा।

श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी से अपील करता हूं कि इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।क्यूंकि समाज में एकता, सम्मान और समानता बनाए रखना ही असली मुंबई की पहचान है.’

  रामदास आठवले जी ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है तथा हिंदी भाषियों का विरोध करना संवैधानिक दृष्टि से भी उचित नहीं है ।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले जी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सदस्यों द्वारा हिंदी भाषियों के साथ इन दिनों मुंबई में दादागिरी देखने को मिल रही है जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए। श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि मराठी हमारी मातृभाषा है और उसका सम्मान हम सभी का गर्व है।

श्री रामदास आठवले जी ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं मुंबई की सदियों पुरानी ‘सर्वधर्म समभाव’ और ‘सांस्कृतिक एकता’ की पहचान को चुनौती देती हैं।