गाज़ियाबाद। शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र आरडीसी गाजियाबाद के तत्वावधान आयोजित होने वाले दो दिवसीय नि:शुल्क 21वें राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार हेतु कार्य योजना बनाने हेतु आज दिनांक 9 जुलाई 2025 को अंतर्राष्ट्रीय वास्तु कन्सलटैंट डा. आनंद भारद्वाज की अध्यक्षता में शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें यह निश्चय किया गया कि दो दिन का राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार का आयोजन आगामी 20 और 21 दिसंबर 2025 दिन शनिवार और रविवार को आयोजित जाएगा।इस बार सेमिनार बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।

केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा ने बताया कि सेमिनार रामलीला मैदान कविनगर में नवनिर्मित जानकी सभागार में आयोजित किया जाएगा।
केंद्र के मुख्य संरक्षक अंतर्राष्ट्रीय वास्तु कंसलटेंट श्री आनंद भारद्वाज जी ने बताया कि 20 दिसंबर को ज्योतिष, हस्तरेखा एवं वास्तु के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय विद्वानों का समागम होगा ।इसमें डॉक्टर आनंद भारद्वाज का वास्तु के विषय पर वक्तव्य होगा । इसके साथ-साथ प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ.एच एस रावत डॉक्टर के पी मोदगिल आदि विद्वानों का उदबोधन होगा। जिसमें समाज में फैल रही ज्योतिष और वास्तु के प्रति भ्रांतियां का निवारण किया जाएगा।
संस्थान के महासचिव श्री अजय कुमार जैन जी एवं मुख्य संयोजक श्री डॉक्टर सतीश भारद्वाज जी (एडवोकेट )ने बताया कि 21 दिसंबर को निःशुल्क ज्योतिष एवं वास्तु समस्या समाधान किया जाएगा।
गत वर्षो की भांति सेमिनार में सम्पूर्ण भारत से ज्योतिष ,वास्तु, हस्त रेखा ,तंत्र ,टैरो कार्ड आदि के विद्वान पधारेंगे ,जो जन साधारण की समस्याओं का निःशुल्क ज्योतिष, वास्तु हस्त रेखा आदि विधाओं के द्वारा समाधान करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री कुलदीप राय, प्रियांशु शर्मा,अंकित शर्मा ,कृष्ण शर्मा आदि उपस्थित थे।
बैठक की पश्चात डा.आनंद भारद्वाज जी को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।