श्री हंस इंटरमीडिएट कॉलेज मुरादनगर की तीन छात्राओं ने साइंस के तीन वर्किंग मॉडल बनाकर किया स्कूल का नाम रोशन

 


ग़ाज़ियाबाद। श्री हंस इंटरमीडिएट कॉलेज मुरादनगर की तीन छात्राओं, भावना 10th A1, लक्ष्मी 10th E तथा कृष्णा 9th। 

A1 ने साइंस के तीन वर्किंग मॉडल बनाए - पहला रडार, दूसरा टचलेस वॉटर टेप, तीसरा स्मार्ट स्ट्रीट लाइट।

14 मई 2025 को वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी में प्रोजेक्ट का प्रदर्शन हुआ जिसमें ये सेलेक्ट हो गए।15 मई 2025 को फिर से दादरी में ही दूसरा राउंड हुआ,जिसमें ये स्टूडेंट फिर से सेलेक्ट हो गए, अब इनको 3 नए प्रोजेक्ट दिए गए हैं -

सोलर पावर एनर्जी,विंड पावर एनर्जी और हाइड्रो पावर एनर्जी है तथा इन्हें मानक इंस्पायर अवार्ड साइट पर भी रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है। यह विद्यालय के लिए एक बहुत बडी उपलब्धि है जो प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व द्वारा संभव हो सकी हैं।