श्री हंस इंटरमीडिएट कॉलेज: विद्यार्थी लगभग 80 प्रतिशत प्रथम व 20 प्रतिशत द्वितीय डिवीजन से पास - प्रधानाचार्य विनोद कुमार

 


गाज़ियाबाद। मुरादनगर गंगनहर स्थित सतलोक आश्रम में श्री हंस इंटरमीडिएट कॉलेज परम पूज्य माता राज राजेश्वरी देवी ने योगिराज श्री हंस जी महाराज की प्रेरणा से स्थापना की थी। वर्तमान में आध्यात्मिक गुरु व सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल जी महाराज के मार्ग दर्शन,आशीर्वाद व कॉलेज की प्रबन्ध समिति के सहयोग व कॉलेज के शिक्षक, स्टाफ की मेहनत से कॉलेज जिले में शिक्षा स्तर में उच्च स्थान रखता है।

आनन्द धारा समाचार पत्र के संपादक विमल कुमार से भेंट में कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने कॉलेज की उपलब्धियों व सफलता पर विस्तृत जानकारी दी।

प्रधानाचार्य विनोद कुमार जी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्ष में कॉलेज के विद्यार्थियों की रिपोर्ट हाई स्कूल में 98.4 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में 98.6 प्रतिशत था। और तीन बच्चे जिले की टॉप टेन मेरिट लिस्ट में आए थे ।इस वर्ष भी हाई स्कूल में 98.4 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में 98.7 प्रतिशत रहा।इस वर्ष  42 विद्यार्थी जिले की टॉप टेन मेरिट लिस्ट के आसपास थे।

हमारे विद्यालय में 80 प्रतिशत बच्चे फर्स्ट डिवीजन और 20 प्रतिशत बच्चे सेकंड डिवीजन से पास हुए,थर्ड डिवीजन से कोई पास नही हुए।

उन्होंने बताया कि प्रबन्ध समिति के सहयोग से पांच स्मार्ट क्लास शुरू की गई जिसमें डिजिटल स्मार्ट बोर्ड इस्तेमाल किया जाता है। हमारे विद्यालय में 6 बीघे स्पोर्ट ग्राउंड है जिसमे लड़कियों का खेलने का मैदान अलग है लड़कों का अलग है।स्पोर्ट में 10 बच्चे क्षेत्रीय,जिले , मंडल में खेलकर प्रतियोगिता जीती है,जिसमे एक बच्चा स्टेट स्तर पर जीता है। कलाउत्सव में पांच विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया।

उन्होंने आगे बताया कि हमने 7 जुलाई 2023 में कार्यभार संभाला था। कॉलेज में इंग्लिश मीडियम की मान्यता मिलने पर दो वर्ग संचालित किए गए। कॉलेज में पुरातन छात्रों के समारोह आयोजित किये जाते हैं।पुरातन छात्रों व प्रबन्ध समिति के सहयोग से पीने के लिए वाटर कूलर लगाए गए हैं।

अंत में प्रधानाचार्य ने कॉलेज की प्रबन्ध समिति, शिक्षकों व स्टाफ के सहयोग व मेहनत की भूरी-भूरी प्रसंशा की।