गाजियाबाद ( सुशील कुमार शर्मा)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार 21 जून को "के.डब्ल्यू. सृष्टि, राज नगर एक्सटेंशन" के टेनिस कोर्ट मैदान में भारतीय योग संस्थान द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 5:30 से 7:30 तक लगातार यह कार्यक्रम चला।
इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम प्रार्थना के पश्चात प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कुछ सूक्ष्म क्रियाएं , बैठने,लेटने और खड़े होने वाले कुछ योगासन और कपालभाति के साथ अन्य प्राणायाम कराए गए । उसके पश्चात मीना, कृष्णा और उनके ग्रुप ने मधुर वाणी में एक सुंदर योग गीत प्रस्तुत किया। डॉक्टर पुष्कर ने एक्यूप्रेशर और कलर थेरेपी के बारे में कुछ आवश्यक बातें बताई। जैसे रंगों का हम थेरेपी में कैसे उपयोग कर सकते हैं और शरीर के कुछ मुख्य प्वाइंटों के बारे में बताया । जो सभी के लिए बहुत ही आवश्यक जानकारी थी। इसके पश्चात योग गुरू रेनू तेवतिया और अर्चना शर्मा द्वारा चलाई जाने वाली एक योग क्लास के ग्रुप ने प्रख्यात गायक कैलाश खेर की आवाज में प्रस्तुत प्रख्यात वंदना " एक नदी से बह रहे हैं आदियोगी..." के बोल पर एक सुंदर योग- नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस योग नृत्य में भाग लेने वालोॅ में रेनू तेवतिया, अर्चना शर्मा, शिवा मिश्रा, संयोगिता त्यागी, रिद्धि गुप्ता, ज्योति, चित्रा, रेनू गर्ग, अरुणा नायर, अपूर्वा त्यागीऔर धानी थी। इसके अतिरिक्त क्लास के अन्य सदस्य और भारतीय योग संस्थान के सदस्य और सोसायटी के सम्मानित रेजिडेंट्स वहां पर उपस्थित थे । सभी ने कार्यक्रम के अंत तक रुक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।