‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान हो गया अंदूर - रामदास आठवले

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले जी ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरूद्ध ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से व्यापक कार्यवाही किए जाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का हृदयतल से अभिनंदन करता हूँ। श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को मा. नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार भारतीय सेना द्वारा करारा जवाब दिया है तथा पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को पूरे विश्व में उजागर किया है।

         केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, पाक अधिकृत कश्मीर को अपने देश की सीमा में सम्मिलित करने की मांग करती है क्योंकि पीओके पर क़ब्ज़ा ही आतंकवाद का स्थायी समाधान है व आज के परिदृश्य में पूरा विश्व आतंकवादी घटनाओं से पीड़ित है।

      मा. रामदास आठवले जी ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने जिस प्रकार पहलगाम में पर्यटकों की नृशंसतापूर्वक हत्या को अंजाम देकर देश की मां, बहनों को बेसहारा किया, उसके विरोध में भारतीय सेना की अदम्य साहस से परिपूर्ण कार्यवाही पर समूचे देश को गर्व है। मा. रामदास आठवले जी ने कहा कि भारतीय सेना के इस कड़े प्रतिउत्तर से देशवासियों को गौरवान्वित किया है तथा सम्पूर्ण विश्व ने भारतीय सेना के पराक्रम का लोहा माना है।

        मा. श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी गलत नीतियों व भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण, चारों ओर से घिर गया है। श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को सीजफायर के मुद्दे पर आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया।

        श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि आऱपीआई मा. प्रधानमंत्री जी के ऑपरेशन सिंदूर के स्थगन के विषय पर दिए वक्तव्य से पूर्णतय सहमत है तथा पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी की नीति का समर्थन व सराहना करती है।