मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इंडिया इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो का किया शुभारंभ

भोपाल। तीन दिवसीय इंडिया इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2025 के द्वितीय संस्करण का आयोजन भारतीय मीडिया प्राइवेट लिमिटेड व गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के संयुक्त तत्त्वाधान में एमएसएमई एक्जीवीसन सेंटर गोविदपुरा में आयोजित किया जा रहा है।  कार्यक्रम के पहले दिन मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे व एक्सपो में प्रतिभाग कर रहे सभी सरकारी व गैर सरकारी विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया उनके उत्पादों की जानकारी ली व सभी से वार्ता की इसके साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजकों को भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम के आयोजक व भारतीय मीडिया व इवेंट संस्था के डारेक्टर भरत बालियान ने बताया कि एक्सपो में मध्य प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से कंपनियों ने प्रतिभाग किया है। इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया है। 

एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी इस आयोजन के लिए भारतीय मीडिया प्राइवेट लिमिटेड व गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोशिएशन को सपोर्ट किया गया है। 

गोविंद पुरा इंडस्ट्रियल एशोसीएशन के अध्यक्ष विजय गौर जी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित कॉलेज के बच्चों ने मंत्री जी के साथ भारत माता की जय के जयकारे से पूरा प्रांगण गूंज उठा।

कार्यक्रम में भारतीय मीडिया व इवेंट प्राइवेट लिमिटेड व गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।