गाज़ियाबाद। अनुज गोयल कॉलेज ऑफ लॉ, भोजपुर गाजियाबाद में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलिज के अध्यक्ष सीए॰(डा॰) अनुज गोयल जी ने डा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्या अर्पण की और अपने भाषण में कहा कि डा॰ राधाकृष्णन प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, राजनेता थे। इनकी हार्दिक अभिलाषा थी कि मेरा जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए। आज के शिक्षको को भी लोकहित को ध्यान में रखकर एक सभ्य समाज का निर्माण करना चाहिए।
कॉलिज की निदेशिका डा॰ पूनम गोयल जी ने भी अपने उदबोधन मे कहा कि राधाकृष्णन 1962 में भारत के राष्ट्रपति बने, तो उनके छात्र इस दिवस को विशेष रूप में मनाने की अनुमति चाहते थे, इसके बजाय, डा॰ राधाकृष्णन ने सुझाव दिया कि इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, ताकि समाज में शिक्षको के योगदान की सराहना की जा सके। इस अवसर पर डा॰ पूनम जी ने सभी शिक्षको व कर्मचारियो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्थान के ट्रस्टी सुप्रसिद्व एडवोकेट श्री अमन गोयल जी ने अपने विचारों में सन्देश दिया कि डा॰ राधाकृष्णन जी ने शिक्षक का केन्द विद्यार्थी को माना है अतः विद्यार्थी में नैतिक, बौद्विक, अध्यात्मिक, सामाजिक, व्यवसायिक आदि मूल्यो का संचरण करने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षण संस्थाओं का मुख्य उददेश्य विद्यार्थियो को प्रकृति-प्रेम, मानवतावाद एवं समन्वय की शिक्षा प्रदान करना चाहिए।
इस अवसर लॉ फैकल्टी मेम्बर्स, प्रशासनिक स्टाफ व छात्रो ने हर्षोल्लास साथ समारोह मे उपस्थित रहे।