जीपीए ने नीट की परीक्षा रद्द करने के लिय केंद्रीय शिक्षा मंत्री को सोपा ज्ञापन

गाजियाबाद। जीपीए ने आज भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के दिल्ली स्थित आवास पहुंचकर नीट की परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दुबारा कराने के लिए गुहार लगाई जीपीए की टीम जैसे ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर पहुंची तो वहां के प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल ही पुलिस फोर्स  को बुला लिया गया।

 जिसके बाद जीपीए  के पदाधिकारियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के ओएसडी से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने बताया कि मंत्री जी आज आवास पर उपलब्ध नहीं है, साथ ही घर पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है। जिसको आप ज्ञापन दे सके केंद्रीय शिक्षा मंत्री के आवास पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ना होना संदेह पैदा कर रहा था। जिसको देखते हुए जीपीए की टीम ज्ञापन देने के लिए अड़ गई।  जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने शिक्षा मंत्री के आवास पर धारा 144 लगने का हवाला दिया और थाने चलने के लिए कहकर आश्वस्त किया कि हम आपका ज्ञापन सोमवार को रिसीव कराएंगे तुरंत ही जीपीए की टीम को साउथ एवेन्यू थाने ले जाकर ज्ञापन लिया गया। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया की नीट की परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद से ही लाखो कैंडिडेट और उनके माता पिता अपने बच्चो के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ और परीक्षा को रद्द करने के लिए सड़को पर उतरे हुए है साथ ही नीट  की परीक्षा में हुई धांधली के पर्याप्त सबूत भी देश की मीडिया लगातार दिखा रहा है। नीट के पेपर के जले हुए अंश के साथ धांधली में शामिल लोगो की धरपकड़ भी पुलिस द्वारा की गई है उसके बाद भी सरकार और शिक्षा मंत्री ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा नही की है। देश के 24 लाख बच्चे और उनके माता पिता सरकार और देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे है इसलिए सरकार और देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री को एनटीए का बचाव करने की बजाय देश के 24 लाख बच्चो के उज्ज्वल भविष्य और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से नीट की परीक्षा को रद्द कर पुनः पारदर्शी तरीके से कराने की घोषणा करनी चाहिए।

 इस मौके पर सीमा त्यागी , भूपेंद्रनाथ , राजू सैफी,कौशल ठाकुर , धर्मेंद्र यादव , रामभूल पाल, विवेक त्यागी , नरेश कुमार आदि शामिल रहे।