गाज़ियाबाद। बम्हेटा वार्ड नो 42 की पार्षद प्रमोश यादव ने अपने क्षेत्रीय विधायक अजीतपाल त्यागी के कार्यालय पर धरना दिया।
पार्षद का कहना था कि हमारे बूथों पर बीजेपी और सपा के वोटों से तय किया जाना चाहिये कि हम किस राजनैतिक पार्टी के समर्थक है।आज जिस तरह से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी ही सरकार को बदनाम करने के लिये हम लोगो की बलि चढ़ा रहे हैं, वो हमारी बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है। मेरे पति राजेश यादव और अनिल भाईसाब तो नंदकिशोर गुर्जर को बहुत मानते थे पर हमारी तो समझ मे ही नहीं आया कि अचानक वो इतनी गन्दी राजनीति पर कैसे उतारू हो गए।कल की जिस फोन वार्ता की वो बात कर रहे हैं, उसका ऑडियो केंद्रीय गृहमंत्री, भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश,पुलिस आयुक्त गाज़ियाबाद को भेज दिया गया है।अब पार्टी के शीर्ष नेता ये तय करें कि हमारे साथ ये क्या हो रहा है और क्यो हो रहा है?
पार्षद का ये भी कहना था कि चाहे कुछ भी हो जाये पर मैं अपने पति के और अपने लोगो के सम्मान के लिये अंतिम सांस तक लडूंगी।ये तो मेरी समझ मे आ गया है कि जब विधायक नंदकिशोर गुर्जर खुल कर मेरे पति और अनिल भाईसाब की बलि चढ़ाने पर आ गए हैं तो अब हमारी सुनने वाला पार्टी में गाज़ियाबाद में शायद ही कोई होगा परन्तु हम संघर्ष नहीं छोड़ेंगे।विधायक नंदकिशोर गुर्जर के सारे काले कारनामों की लिस्ट सबूतों के साथ हमने तैयार कर ली है।यह पूरी लिस्ट मैं स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जनता दरबार मे देकर आऊँगी।
उनका ये भी कहना था कि उन्होने और उनके परिवार ने क्षेत्रीय विधायक अजीतपाल त्यागी का सदैव साथ दिया है।अगर आज वो हमारे साथ नही है तो फिर ऐसा विधायक हमारे किसी काम का नहीं है।विधायक जी शायद हमें कमजोर आंक रहे हैं।पर हम इतने भी कमजोर नहीं हैं कि न्याय के लिये लड़ ना सकें।हम लोग विधायक जी के लिए हमेशा आँख मुद कर साथ खड़े रहे और जब हमें उनकी जरूरत पड़ी तो विधायक जी आँखे चुराने की कोशिश कर रहे है। हम अपनी जरूरत के लिए नही लड़ रहे ये हमारे और हमारे क्षेत्र के अस्तित्व का सवाल है।हम अंतिम सांस तक संघर्ष के लिए तैयार है।
क्षेत्र के हर व्यक्ति को अपनी पीड़ा से परिचित करवाएंगे।जो हमारे साथ हो रहा है,वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिये। विधायक जी से मिलने के बाद आज अजीत पाल त्यागी जी विधायक मुरादनगर ने आश्वासन दिया कि वह उच्च अधिकारियों से बात करके लगाई गई गलत तरीके से धाराए जो है उनको कम करने की कोशिश करेंगे।इस मौके पर पार्षद श्रीमती परमोश यादव के साथ सैकड़ो महिलाए व पुरूष मौजूद रहे।