मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहा डीडीपीएस स्कूल प्रबंधन

गाज़ियाबाद। देहरदून पब्लिक स्कूल पर 13 दिन से गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे। अभिभावकों का हर दिन उम्मीद लेकर आता है लेकिन शाम होते होते स्कूल प्रबंधन ये उम्मीद निराशा में बदल देता है। 

हालाकि धरने पर अभिभावकों का अटल विश्वास और सक्रात्मक ऊर्जा देखते ही बनती है। इसी सकारात्मक ऊर्जा को तोड़ने के लिय स्कूल प्रबंधन नए नए हथकंडे अपना रहा है। कल अभिभावकों के हौसले तोड़ने के लिय स्कूल प्रबंधन द्वारा 100 से ज्यादा बच्चो को ऑन लाइन क्लास से रिमूव कर दिया जिसको लेकर कल जीपीए के साथ अभिभावकों ने जिलाधिकारी से मीटिंग कर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल को तत्काल ही सभी बच्चो की ऑन लाइन क्लास संचालित करने का आदेश जारी किया, लेकिन स्कूल ने एक बार फिर हटधर्मिता दिखाते हुए बच्चो की ऑन लाइन क्लास शुरू नही कर विभाग के आदेश की धज्जियां उड़ा दी। अब गेंद जिला अधिकारी और शिक्षा अधिकारियो के पाले में है। आखिर कब इन मासूम बच्चो और अभिभावकों को न्याय दिलाते है। पूरे शहर में चर्चा का विषय है की आखिर इतने छोटे से मुद्दे पर भी अगर धरना 13 दिन तक चलेगा तो फिर सरकार और अधिकारियों का क्या महत्व है।