जीपीए 16 मार्च से लगाएगी तीन चरणों में सातवां "पुस्तक एक्सचेंज मेला "

गाजियाबाद। जीपीए पिछले सात साल से बुक एक्सचेंज मेले के माध्य्म से जहाँ लाखों पेड़ो को कटने से बचाकर पर्यावरण को बचाने का सशक्त सन्देश दे रही है। वही हजारों पेरेंट्स की किताब-कॉपी एक दूसरे से एक्सचेंज कराकर अभिभावको  का आर्थिक बोझ भी कम कर रही है।

 गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की यह मुहिम एक दम निःशुल्क होती है हर वर्ष हजारों अभिभावक इस पुस्तक मेले में भाग लेकर एक दूसरे से किताब एक्सचेंज करते है। देश के अनेक राज्यो के अभिभावको द्वारा जीपीए की इस पुस्तक मेले एक्सचेंज की मुहिम को अपनाकर निजी स्कूलों द्वारा हर वर्ष भारी भरकम रकम पर कोर्स खरीदने  पर विवश करने के मंसूबे पर लगाम लगा रहे है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने जिले के समस्त अभिभावको से इस पुस्तक एक्सचेंज मेले में भाग लेने की अपील करते हुये बताया कि इस वर्ष भी बूक एक्सचेंज मेले का आयोजन तीन चरणों मे किया जायेगा।

 प्रथम चरण -

दिनाँक- 16 व 17 मॉर्च 2024

समय - सुबह 9 से 5 बजे तक

 दिन  - शनिवार , रविवार  

  स्थान - हॉकी स्टेडियम 

           (राज गैस

             एजेंसी ) ,शास्त्रीनगर

दूसरा चरण

दिनाँक -19 व 20 मॉर्च 2024

दिन     -  मंगलवार , बुधवार 

समय- सुबह 10 से 5 बजे तक

स्थान   👉रामलीला मैदान

                सेक्टर- 9 चाणक्

                चौक , विजय नगर

तीसरा चरण

दिनाँक - 31 मॉर्च 2024

दिन   -  रविवार 

समय - सुबह 9 से 5 बजे तक

स्थान   - यॉर्क ग्राउंड , करकर मोड़ राधा कुंज , डेल्टा कालोनी गाज़ियाबाद में होगा । पुस्तक मेले के सफल आयोजन के लिये गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की पूरी टीम दिन रात एक कर जुटी हुई है।