गाजियाबाद,पवन शर्मा। वार्ड नं- 53 निगम पार्षद श्रीमती सुमन चौधरी के पति श्री राजकुमार चौधरी(राजू)जी के नेतृत्व में अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के दर्शन हेतु गाजियाबाद के संजय नगर, गांव रईसपुर चौधरी चरण सिंह चौक से भारतीय जनता पार्टी द्वारा 3 बसों का प्रबंध किया गया। जिसमें गोविंदपुरम मंडल से लगभग 150 रामभक्तों ने रामलला दर्शन के लिए 'अयोध्या धाम' प्रस्थान किया।
इस अवसर पर सभी रामभक्तों ने जय श्री राम का जयकारा लगाके भगवान श्री राम के प्रति भक्ति भाव प्रकट किया। तथा पार्षद प्रतिनिधि श्री राजकुमार ने बताया कि अयोध्या पहुंच कर सभी राम भक्तों ने सबसे पहले प्रातः सरयू नदी में जा कर स्नान किया तत्पश्चात श्री हनुमानगढी में जाकर श्री राम भक्त श्री हनुमान जी के दर्शनों का लाभ प्राप्त किया। बाद में राम जन्मभूमि पहुंचकर भगवान श्री रामलला के दर्शनों का भी सोभाग्य प्राप्त किया।
इसी कड़ी में गाजियाबाद के भाजपा कविनगर मंडल अध्यक्ष श्री राहुल तोमर ने बताया कि अयोध्या में हर तरह का विशेष ध्यान रखा गया है ओर यहाँ की व्यवस्था बहुत अच्छे ढंग से की गई है, हम केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की भूरी-भूरी प्रशन्सा करते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद कवि नगर मंडल से अयोध्या में लगभग सैकड़ों शद्धालु आएं हैं। तथा 2024 में हम सब फिर से माननीय योगी जी के नेतृत्त्व में माननीय मोदी जी की सरकार बनाना चाहते हैं।
इसी के साथ बस सेवा के प्रमुखों में श्री राकेश चौधरी, श्री राजीव कुमार धीर, एडवोकेट श्री कुलदीप चौधरी, श्री प्रशांत यादव साथ ही कार्यकक्ताओं में श्री उपेंद्र शिशोदिया, श्री सतीश कुमार, श्री हरीश चौधरी, श्री संजय सिंह, श्री ईश्वर दयाल पाल, श्री रामबीर, श्री सिद्धार्थ, श्री सचिन मिश्रा, श्री कुंवरपाल आदि कार्यकर्ताओं ने अपना अटूट सहयोग देकर श्री राम अयोध्या धाम यात्रा को सफल बनाया।