युवा जल संरक्षण समिति ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

 मुरादनगर(मनीष गोयल)। युवा जल संरक्षण समिति के तत्वाधान में यहां बृजविहार कालोनी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष गोयल ने ध्वजारोहण किया। 

मनीष गोयल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और हम सभी को यह पर्व गर्व से मानना चाहिए। बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताना चाहिए ताकि उनमें देशप्रेम की भावना बलवती हो। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए समिति के प्रत्येक सदस्य का योगदान निरंतर रहता है, समिति के सतत प्रयास से ही लोग जल संरक्षण के लिए जागरूक हो रहे हैं। समिति के सदस्य ऐसा पुनीत कार्य कर रहे हैं, जिसका लाभ पूरे समाज को भविष्य में अवश्य होगा। हम अपनी प्रतिदिन की कुछ आदतों को बदलकर बहुत जल बचा सकते हैं। उन्होंने समिति के नन्हे योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बच्चें देश का भविष्य हैं, यदि ये प्रशिक्षित हो जायेंगे तो जल संरक्षण को एक आंदोलन बना सकते है। ये बच्चें आम जन के लिए प्रेरणा बन सकते हैं। 

कार्यक्रम में नन्हे योद्धा अन्मय, शौर्य, व्योम, निधि, परी और माही आदि के द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिलाध्यक्ष विश्वोम त्यागी, नगराध्यक्ष अंकुर शर्मा, निशांत भारद्वाज, सचिन शर्मा, मोहित शर्मा, नरेंद्र शर्मा, नरेंद्र कुमार, विकास, अंकित गोयल, अमन गोयल, महिपाल, मेघा अरोड़ा, अभिषेक अरोरा, शिवम सचदेवा, प्राची शर्मा आदि उपस्थित रहे।