डा० अमित चौधरी ने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा के अवसर पर पेंटिंग बनाकर श्री राम जी के चरणों में समर्पित की

 गाज़ियाबाद। मोदीनगर के निकट शेरपुर गाँव निवासी डा० अमित चौधरी ने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा के अवसर पर पेंटिंग बनाकर श्री राम जी के चरणों में समर्पित की है। आज २२ जनवरी २०१५ का दिन देश के लिये गौरव का दिन है। लगभग 500 वर्षों से निरंतर संघर्ष व इंतजार के बाद यह शुभ दिन आज आया है। 

डा० अमित चौधरी ने अपनी इस पेटिंग में घंटो को प्रतीकात्मक रूप से श्री राम, सीता व लक्ष्मण को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिये चित्रांकित किया है। पत्थर पर नारियल को श्री राम मंदिर के महुर्त के रूप में दर्शाया गया है। तथा साथ ही दोनो तरफ बने कलश को प्राण प्रतिष्ठा के शुभ महुर्त के रूप में दर्शाया गया है। घंटो के पास जय श्री राम के  नाम वाली लाल पट्टिका भारत के लोगों में को श्री राम के प्रति सच्ची श्रद्धा व उमंग को दर्शाती है। तथा डा० अमित चौधरी वर्तमान में गंगनहर स्थित श्री इस इ० का० मुरादनगर में कला अध्यापक के पद पर कार्यरत रहकर बच्चो मे कला की प्रतिभा को निखार रहे है।

 डॉ०अमित कुमार का नाम चित्रकला के क्षेत्र गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका हैं। देश के प्रमुख शहरों मे  प्रदर्शनी भी लगा चुके हैं जिनकी काफी सराहना हो चुकी हैं। डा० अमित चौधरी एन० सी० सी० आफिसर के पद पर रहकर एन. सी० सी० कैडिट के रूप में भारतीय सेना की नर्सरी को तैयार करने में  प्रयत्नशील है।