श्री हंस इण्टर कालिज का वार्षिकोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया

मुरादनगर/गाज़ियाबाद। श्री हंस इण्टर कालिज मुरादनगर का वार्षिकोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री श्रीचन्द शर्मा जी (एम० एल० सी०) शिक्षक सीट मेरठ सहारनपुर मंडल रहे। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री श्रीचन्द शर्मा जी, प्रबंधक श्री आन्नदी प्रसाद बाबूजी  प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी, अध्यक्ष श्री अशोक कुमार टिटोरिया जी व वरिष्ठ सदस्य श्री अमरीश शर्मा जी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम का मंच संचालन एन० सी० सी० आफिसर व कला अध्यापक डा० अमित कुमार ने किया। मुख्य अतिथि श्रीचन्द शर्मा जी ने अपने सम्बोधन मे विद्यालय के अनुशासन व सांस्कृतिक प्रोग्राम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि भारतीय संस्कृति व भारतीय शिक्षा ने विश्व पटल पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी | हमे भारतीय संस्कृति के परिवेश मे रहकर शिक्षा के क्षेत्र मे अपनी एक अलग पहचान बनानी चाहिये तथा नित नये-नये प्रयोग कर उसका समाज के लोगो को लाभ पहुंचाना चाहिये। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार व प्रबंधक श्री आन्नदी प्रसाद बाबू जी ने विघालय के सभी रिटायर्ड प्रधानाचार्य व अध्यापको को सम्मानित किया। तत्पश्चात प्रबंधक महोदय ने कक्षा 10 व कक्षा 12 मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय- स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया तथा विद्यालय की सम्मानित प्रबंध समिति ने  श्री हंस इण्टर कालिज मुरादनगर, माता राजेश्वरी पव्लिक स्कूल व हंस प्राथमिक  पाठशाला के प्रधानाचार्य व सभी सम्मानित अध्यापको का स्वागत किया | इस अवसर पर श्री हंस इण्टर कालिज मुरादनगर में 2 स्मार्ट क्लास का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि श्री श्रीचंद शर्मा ने किया। अब श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर मे स्मार्ट क्लास के द्वारा पढाई होगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार, प्रबंधक श्री आन्नदी प्रसाद बाबू जी, अध्यक्ष श्री अशोक, कुमार टिटोरिया जी, वरिष्ठ सदस्य श्री अमरीश शर्मा जी, गणपत सिंह जी, ओ० पी० शर्मा जी, वरिष्ठ महात्मा श्री ध्वजानन्द जी, श्री कोमल' कमल नांगल, 35 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा जी, संबु माता राजेश्वरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमति मंजुषा सौहर, हंस प्राथमिक पाठशाला के हैड अध्यापक श्री राम नाथ जी उपस्थित रहे।