गाजियाबाद में महिला आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

 गाज़ियाबाद। मास को-ऑपरेशन एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत जीकेजी इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर गाजियाबाद में महिला आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

ट्रेनिंग कोच एवं एस.के.एक्टिविटी स्कूल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संतोष कुमार एवं सहयोगी ट्रेनर अनंत कुमार, जफर हैदरी द्वारा ट्रेनिंग दी गई। 

इस अवसर पर मास को-ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने बताया कि इस ट्रेनिंग कैंप में युवतियों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक कर प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण के बाद छात्राओं के उत्साह में वृद्धि देखने को मिली।

केम्प के समापन पर स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर करण गोड ने कहा की ट्रेनिंग कैंप का लाभ अनुमान से अधिक मिला है जिन छात्राओं ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया है उनके आत्मा विश्वास देखने लायक था गैर प्रशिक्षित छात्राओं से वह अधिक उत्साहित दिखाई दी हम भविष्य में ऐसे ट्रेनिंग कैंप का आयोजन अभिभावकों की सहमति लेकर उनमें रुचि जगा कर नियमित करने का प्रयास करेंगे ताकि हर छात्रा ट्रेनिंग लेकर आत्मविश्वासी बन सके और भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सके उन्होंने ट्रेनिंग कैंप के आयोजन कर्ताओं को भी बधाई दी साथ ही कहा कि एनजीओ ऐसे आयोजन भविष्य में भी करती रहें।

वही स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अंजू गॉड ने भी केम्प की सराहना की और आगे भी ऐसे कैंप आयोजित होने की उम्मीद जताई साथ ही कहा कि आज के समय में छात्राओं को ऐसी ट्रेंनिंगों की बहुत जरूरत है क्योंकि आए दिन हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आत्मरक्षा ट्रेनिंग बहुत जरूरी है