गांधी जयंती से पूर्व हर क्षेत्र में चलाया जाए वृहद सफाई अभियान - जिलाधिकारी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में 'गांधी जयन्ती समारोह दिनांक 02.10.2023 को मनाये जाने के दृष्टिगत कार्यन्वित बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियो को गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2023 तक होने वाले कार्य एवं कार्यक्रमों के दृष्टिगत निर्देश दिये, जिसमें कहा गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म की 154वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 02.10.2023 को सभी राजकीय भवनों पर उoप्रo शासन द्वारा निर्धारित समयानुसार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।

बैठक में निर्देश दिये गये कि सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हाल में किसी वरिष्ठ अधिकारी / प्रधानाचार्य अथवा अध्यक्ष द्वारा प्रातः 08-00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के एक बड़े चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जाये और उसके बाद गांधी जी के जीवन-संघर्ष उनकी देश--सेवा, उनके जीवन-मूल्यों पर प्रकाश डाला जायें। विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी सम्बंधी "अन्त्योदय"" की उनकी अवधारण, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के संबंध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाये।

स्कूलों और कालेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा गांधीजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजित की जाये, जिससे जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर समाज में समता और समरसता लाने पर बल दिया जाये मानवाधिकारों की सुरक्षा तथा निर्बलों के उत्पीड़न को समाप्त करने और सामजिक न्याय की अवधारणा एवं उसकी आवश्यकता की पूर्ति हेतु शासन की प्रतिबद्धता से जनसाधारण को अवगत कराया जायें।

महिलाओं की उन्नति के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा बताये गये मार्ग का अनुकरण करने, बालिका शिक्षा के प्रसार, दहेज प्रथा की समाप्ति तथा महिलाओं को आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने और सामाजिक चेतना पैदा करने के लिए महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से जन-सामान्य, विशेषकर महिलाओं को जागरूक कराने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जायें।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की ग्राम स्वराज की अवधारणा के अनुसार गाँवों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामवासियों में सच्चरित्रता, सादगी तथा स्वावलम्बन की भावना उत्पन्न की जाये। इस दिशा में शासन की पारदर्शी नीति और इस सम्बन्ध में किये गये अभिनव एवं सार्थक प्रयासों से भी जन साधारण को अवगत कराया जायें। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नेतृत्व में चलाये गये स्वाधीनता आन्दोलन, उ0प्र0 में उसके व्यापक प्रभाव, उनके महान व्यक्तित्व द्वारा किये गये रचनात्मक कार्यक्रमों, स्वदेशी आन्दोलन, नमक सत्याग्रह, व्यक्तिगत सत्याग्रह आदि पर प्रकाश डाला जायें।

"पंचायती राज" को महात्मा गाँधी लोकतंत्र की बुनियादी इकाई मानते थे। इन संस्थाओं की स्वायत्ता और स्वावलम्बन का सपना साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए है। उन निर्णयों से जनसाधारण को अवगत कराते हुए बताया जाये कि पंचायत ग्रामीण विकास तथा "ग्राम स्वराज्य के नये मार्ग प्रशस्त करेंगी। अब गाँवों के विकास कार्यक्रमों में गांवों के नागरिकों, मुख्यतः महिलाओं एवं निर्बल वर्ग के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।

बैठक में निर्देश दिये गये कि गांधी जयन्ती समारोह के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छ भारत दिवस के क्रियान्वयन हेतु समस्त नगरी / नगर निकायों / ग्राम पंचायतों तथा समस्त विद्यालयों/ स्कूलों में साफ- सफाई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये तथा शपथ दिलाते हुए अपशिष्ट प्लास्टिक के संग्रहीकरण एवं इनके रिसाईकिल अथवा विपणन के चिन्हित स्थलों पर पहुंचाने का कार्यक्रम नियोजित किया जाए तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं वार्ड को विकास खण्ड / जनपद स्तर पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाये।

नगर निगम गाजियाबाद, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में स्थित सामुदायिक शौचालय / सार्वजनिक शौचालय में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाये, उनकी 02-10-2023 से पूर्व ही टूट-फूट की मरम्मत करा ली जाये, यदि उनके आस-पास झाडियाँ आदि उग गयी है तो उनकी साफ-सफाई की जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाये तथा ग्राम में स्थित पंचायत भवन में महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाये। सांयकाल में प्रत्येक ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव अपनी उपस्थिति में स्वयं सहायता समूह एवं गणमान्य व्यक्तियों को पंचायत भवन पर आमंत्रित कर गांधी जी के ग्राम स्वराज की अवधारणा के अनुसार साक्षरता को बढावा देने तथा सामाजिक विषमता के अभिशाप जैसे दहेज प्रथा तथा महिलाओं को धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर देने के लिये सामाजिक चेतना हेतु विभिन्न गोष्ठी आयोजित की जायें।

बैठक में निर्देश दिये गये कि गांधी जयन्ती समारोह के अवसर पर नगर निगम गाजियाबाद व समस्त नगर निकायों की सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई तथा माल्यापर्ण करना तथा जिला विकास अधिकारी ब्लॉक स्तर पर भी जहां-जहां महापुरूषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं की सफाई कराकर उन पर माल्यार्पण कराना सुनिश्चित करें तथा गांधी जयन्ती का भव्य आयोजन करायें। इस प्रकार के कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर भी कराये जाये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि गांधी जयन्ती समारोह के अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) गाजियाबाद एवं चीफ वार्डन / डिप्टी चीफ वार्डन / डिप्टी कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स द्वारा 02 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10-00 बजे कुष्ठ आश्रम हिण्डन तट गाजियाबाद फलों का वितरण किया जायेगा। राजकीय जिला एम०एम०जी अस्पताल, महिला/पुरुष (शम्भू दयाल डिग्री कॉलिज के सामने) जी०टी०रोड गाजियाबाद में मरीजों को प्रातः 11-00 बजे अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) द्वारा श्री रामभरोसे शर्मा, अध्यक्ष / सचिव, मानव सेवा संस्थान गाजियाबाद के सहयोग से फलों का वितरण कराया जायेगा तथा पूर्वान्ह 11-30 बजे संजयनगर गाजियाबाद स्थित संयुक्त चिकित्सालय में मरीजो को अपर जिलाधिकारी (वित्त) द्वारा श्री विजय कुमार त्यागी अध्यक्ष, नागरिक कल्याण समिति रजि0 के 827 संजयनगर सैक्टर-23 के सहयोग से फल वितरण कराया जायेगा।

बैठक में निर्देश दिये गये कि गांधी जयन्ती समारोह के अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद / मोदीनगर / लोनी अपनी-अपनी तहसील एवं नगर पालिका परिषदों / नगर पंचायतों के अन्तर्गत पडने वाले समस्त कुष्ठ आश्रमों एवं अनाथालयों में भी स्वयं सेवा संस्थाओं से समन्व्य बनाकर फल वितरण का कार्यक्रम कराये। जिला विकास अधिकारी गाजियाबाद समस्त ब्लॉक स्तरों पर स्थापित कुष्ठ आश्रमों एवं अनाथालयों में भी फल वितरण का कार्यक्रम कराये। 

बैठक में निर्देश दिये गये कि गांधी जयन्ती समारोह के अवसर पर शहर को हरा-भरा रखने हेतु तथा पर्यावरण के दृष्टिकोण से अपर जिलाधिकारी (नगर) स्थल का चिन्हीकरण कर दिनांक 02.10:2023 को प्रातः 06-30 बजे साफ सफाई तथा प्रातः 07-30 बजे में जिला वन अधिकारी / चीफ वार्डन / डिप्टी चीफ वार्डन / डिप्टी कन्ट्रोलर सिविल डिफैन्स गाजियाबाद श्री रामभरोसे शर्मा, अध्यक्ष/सचिव, मानव सेवा संस्थान गाजियाबाद द्वारा वृक्षों का वृक्षारोपण कराया जायेगा। वृक्षारोपण हेतु खडडों को खोदने एवं वृक्षों / पेडों की व्यवस्था प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी गाजियाबाद द्वारा की जायेगी। महामाया स्टेडियम में खेदकूद सम्बन्धी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि गांधी जयन्ती के अवसर पर अपर नगर आयुक्त एवं समस्तु उपजिलाधिकारीगण मलिन बस्तियों का पूर्व से ही चिन्हीकरण कर उनकी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें दिनांक 17 सितंबर से  02 अक्टूबर को सेवा पखवाडा कार्यक्रम चल रहा है, जिसका समापन गांधी जयंती को होना है, जिसके दृष्टिगत समस्त जनपद में सफाई व्यवस्था एवं मुख्य मार्गों स्थलों आदि के आस-पास चूना छिडकाव आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। गांधी जयंती को विशेष श्रमदान किया जाए एवं क्षेत्र में समस्त महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई करायी जाए।

बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि गांधी जयन्ती के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर), गाजियाबाद एल०डी०एम० से आवश्यक समन्वय कर Banking Literacy. Cyber Fraud, Digital Transaction के सम्बन्ध में बैंकों के माध्यम से जगह-जगह कैम्प लगाकर स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं आम जन मानस को साक्षर किया जाए। जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि पूरे जनपद में शहर, नगर, ग्राम, मलिन बस्तियों सहित समस्त क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरस्त होनी चाहिए। 

बैठक में एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भवतोष शंखधर, एआरटीओ श्री राघवेन्द्र​ सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।