(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्रता पत्रकार)
गाजियाबाद। कवि नगर स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर की 13 कन्या वाहिनी का मेजर जनरल विक्रम कुमार, अपर महानिदेशक- उत्तर प्रदेश द्वारा निरीक्षण किया गया।
अपर महानिदेशक के स्वागत में 13 कन्या वाहिनी के एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गार्ड ऑफ़ ऑनर निरीक्षण के दौरान उनके प्रदर्शन की अपर महानिदेशक ने सराहनीय की व एनसीसी कैडेट को प्रोत्साहित करते हुए उनके भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात उन्होने गणतंत्र दिवस शिविर 2023 के प्रतिभागी कैडेट्स से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा महानिदेशक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने वाले कैडेट्स को उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी साथ ही उन्हें राष्ट्रभक्ति, अनुशासन,सहनशीलता, नेतृत्व जैसे विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
टीएससी 2023 में प्रतिभाग करने जा रहे कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया तथा आगामी गणतंत्र दिवस शिविर 2024 में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स तथा प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तैयारी का जायजा लिया। इस मौके पर गाजियाबाद एनसीसी ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सलभ सोनल, 13 कन्या वाहिनी एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुशवीर नंदा ,ऑनरेरी लेफ्टिनेंट सतीश कुमार , सूबेदार मेजर राजेश सिंह तथा बटालियन के सभी एएनओएस, जीसीआईएस, पी आई स्टाफ और सिविल स्टाफ उपस्थित रहे।