बहादुरगढ़, 8 अगस्त। अखिल भारतीय धार्मिक और सामाजिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति और श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से समिति की शाखा बहादुरगढ़ द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला नया गांव में लगभग 150 बच्चों में पाठ्य-सामग्री वितरित की गयी।
समिति के इस महाअभियान से लाखों बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लायी जा रही है, साथ ही उनमें देशप्रेम और निस्वार्थ सेवा की भावना भी जागृत किया जा रहा है। पुरे देश में मिशन एजुकेशन के इस मेगा स्टेशनरी डिस्ट्रिब्यूशन से 2 से 10 अगस्त तक असहाय और जरूरतमंद बच्चों में निशुल्क पाठ्य-सामग्री वितरण किया जा रहा है।
समिति द्वारा यह अभियान मिशन एजुकेशन के नाम से लगातार कई वर्षों से विद्यालयों को चिन्हित करके बच्चों में पाठ्य-सामग्री वितरित किया जा रहा है। समिति इस मिशन एजुकेशन अभियान द्वारा विगत वर्ष में *गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड* भी बना चुकी है।
इस बार मेघा स्टेशनरी डिस्ट्रीब्यूशन के तहत हरियाणा के बहादुरगढ़ में समिति के क्षेत्रीय प्रभारी महात्मा दर्शनी बाई जी, शाखा कार्यकर्ताओं और मानव सेवा दल सहित यूथ विंग के सदस्यों द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला नया गांव बहादुरगढ़ में लगभग 150 बच्चों को निशुल्क पाठ्य-सामग्री वितरित की गई। पाठ्य-सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।
विद्यालय परिवार की तरफ से इस निस्वार्थ सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई और समिति की तरफ से आए साध्वी दर्शनी बाई जी सहित सभी सदस्यों का आभार जताया और साथ ही समिति के इस अभियान को आगे बढ़ाने में अपना हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।