गुरूकुल द स्कूल में यूनाइटेड नेशंस मंच के चौथे सम्मेलन आयोजित

गाजियाबाद। गुरूकुल द स्कूल में गुरुकुल क्लोकुअम मॉडल यूनाइटेड नेशंस मंच के चौथे सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन रोटरी इंटरनेश्नल क्लब, इमेजिन रोटरी व गुरुकुल के इंटरेक्ट क्लब द्वारा सुनिश्चित थीम ’’सामाजिक चेतना के जागरण में कर्मठ युवाओं का जोशपूर्ण प्रतिनिधित्व पर आधारित रहा। सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व ईश आराधना से हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय एवं वर्तमान न्यायिक सदस्य, एनजीटी, विशिष्ट अतिथि सामाजिक नीति विशेषज्ञ डॉ. पीयूष एंटनी, एक्सपर्ट, फायनेंस प्रोफेशनल शिवानी रस्तोगी चौहान व राष्ट्रीय हरित अधिकरण विशेषज्ञ डॉ. अफ़रोज अहमद रहे। सम्मेलन के लिए 8 कमेटियों का गठन किया गया था जिनमें भारत, फिलीपिन्स, इण्डोनेशिया, केनिया आदि देशों के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से प्रदत्त कार्यभार के अनुरूप जीवंत प्रस्तुति दी व विभिन्न मामलों पर अपने मत व्यक्त किए।