गाज़ियाबाद। विद्यार्थियों को भारत के भविष्य और राष्ट्रीय धरोहर मानने वाली गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन लगातार बिना रुके और बिना थके शिक्षा क्षेत्र के विकास एवं अभिभावकों व विद्यार्थियों के हितो की रक्षा के संघर्ष के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। इन्ही प्रयासो को गति प्रदान करते हुये गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम ने अध्यक्ष सीमा त्यागी के नेतृत्व में अपने सांसद जनरल वी के सिंह के दिल्ली निवास पहुँच उनके समक्ष गाज़ियाबाद में सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा और इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा जिस पर जनरल वी. के सिंह ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पत्र को पढ़ते हुये जिले में सैनिक स्कूल की पहल की सराहना की और कहा कि यह विषय उनकी प्राथमिकता में है साथ ही वह स्वयं इस विषय पर ध्यान देकर इसे आगे गति देने के लिए प्रयासरत है और उनके हरसंभव प्रयास रहेंगे की गाजियाबाद की जनता को सैनिक स्कूल की सौगात मिले ।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह एवं उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि 2022 तक के आंकड़े देखें तो में गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र की वर्तमान अनुमानित जनसंख्या लगभग 24 लाख है। ऐसे में गाज़ियाबाद संसदीय क्षेत्र में अब तक एक भी सैनिक स्कूल प्रस्तावित न होना बड़ा विचित्र लगता है।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता विनय कक्कड़ ने कहा किसी भी व्यक्ति के साहसी, विवेकवान और कार्यकुशल होने में कुशल प्रशिक्षण का बड़ा महत्व होता है। अगर ऐसा ही प्रशिक्षण परिवेश सैनिक स्कूल के माध्यम से, हमारे संसदीय क्षेत्र गाज़ियाबाद के विद्यार्थियों को मिलेगा तो निश्चित ही सैनिक प्रशिक्षण प्राप्त राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत विद्यार्थियों के योगदान से भारत विश्व गुरु बनने की राह पर और तेजी से आगे बढ़ेगा।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 के इस अमृत काल में जब गाज़ियाबाद लोकसभा सीट पर जनरल वी .के सिंह भी अपनी दूसरे कार्यकाल की पूर्णता की तरफ़ अग्रसर हैं, यदि वर्तमान कार्यकाल में ही गाज़ियाबाद में कम से कम एक सैनिक स्कूल का प्रस्ताव पारित हो जाये तो इसका सकारात्मक परिणाम जल्दी ही हम सबको दिखना शुरू हो जाएगा। साथ ही सैनिक स्कूल के माध्य्म से गाजियाबाद की धरती से जनरल वी. के सिंह जैसे राष्ट्रभक्त देश की सेवा करने के लिए तैयार होने शुरू हो जायेगे ।आज दिल्ली में हुई इस शिष्टाचार भेंट में गाज़ियाबाद संसदीय क्षेत्र से आये गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे और सभी एक मत थे कि जनरल वी .के सिंह का इस तरफ ध्यान देना और इसका अनुमोदन करना एक सार्थक पहल है। जब तक जीपीए का या स्वपन मूर्त रूप न ले, तब तक जीपीए की क्रांतिकारी टीम इसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जागरूक करती रहेगी। इस मौके पर सीमा त्यागी , अनिल सिंह , संजय पंडित, पवन शर्मा , सतीश कुमार, नवीन राठौर , महिपाल रावत , नरेश कुमार , संजय मिश्रा , कौशल ठाकुर ,धर्मेंद्र यादव , राजू सैफी , कौशलेंद्र सिंह , विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे।