श्रीमद भागवत पुराण कथा में सुदामा जी व भगवान श्री कृष्ण की मित्रता के मर्मस्पर्शी व हृदयस्पर्शी प्रसंग

 गाज़ियाबाद।  राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी के निर्माणाधीन शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत पुराण कथा में सुदामा जी व भगवान श्री कृष्ण की मित्रता के मर्मस्पर्शी व हृदयस्पर्शी प्रसंग ने कथा के सातवें दिवस श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। अयोध्या से पधारे बाल व्यास आचार्य श्री चंद्रेशकृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि सुदामा जी को भगवान ने अपना आसन दिया ,स्वयं चरणों में बैठ गए। भगवान ने सुदामा जी को ब्राह्मण देवता कहा और उनके चरणों को धोने की इच्छा रुक्मणी जी से व्यक्त की परंतु सुदामा जी के पांव के छाले देखकर प्रभु की अश्रु धारा से ही चरण धूल गए। भगवान ने चरणोदक ग्रहण किया।सुदामा जी ने सभी को आशीर्वाद दिया। भगवान ने सुदामा जी के कष्ट निवारण की अद्भुत लीला की तथा सुदामा जी भगवान का भजन करते हुए, संसार के कार्य करते हुए अंत में बैकुंठ में भगवान को प्राप्त हो गए। 

भगवान के प्रस्थान के पश्चात कलयुग ने प्रवेश किया। कथा वर्णन के पश्चात शुकदेव जी ने राजा परीक्षित से उनकी मनः स्थिति जाननी चाही, राजा परीक्षित मृत्यु भय से विरक्त हो चुके थे।उन्होंने इस मृत्युलोक से जाना ही चुना।अतः नियत समय पर तक्षक नाग आया और राजा परीक्षित को डस कर चला गया। 

दक्षिणा स्वरूप आचार्य जी ने निवेदन किया कि भगवान भोलेनाथ का यह स्थान ठीक से निर्मित होना चाहिए, उन्होंने कहा कि अगली बार आप मुझे आमंत्रित करेंगे तो मंदिर उद्घाटन के साथ-साथ भागवत कथा के लिए बुलाएंगे तो यह बड़े आनंद की बात होगी।कथावाचक बाल व्यास आचार्य श्री चंद्रेशकृष्ण शास्त्री जी  ने मंच से सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। कथावाचक बाल व्यास आचार्य श्री चंद्रेशकृष्ण शास्त्री जी,पंडित राहुल शर्मा व समस्त राजनगर रेजीडेंसी के निवासियों को उनके तन मन धन के सहयोग के लिए प्रवीण गुप्ता जी ने समिति की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में श्वेता सिंघल जी,रीता सिंह जी, मंजू गुप्ता जी, रीना सिंघल जी,अंशिका सिंह जी, श्रद्धा शर्मा जी, अंजना सिंह जी ,मोनिका गुप्ता जी,रंजना चौहान जी, रीता सिंह जी, इति गोयल जी ,रुचि अग्रवाल जी,एकता गुप्ता जी,अंशु सिंह जी, विनीत गर्ग जी,संदीप सिंघल जी,मनोज गुप्ता जी, प्रवीण गुप्ता जी, पवनेश सिंघल जी,आकाश शर्मा जी ,मनोज अग्रवाल जी ,संजीव चौहान जी,आशुतोष शर्मा जी ,राहुल शर्मा पंडित जी, हरि प्रकाश त्यागी जी, विपुल त्यागी जी, राकेश सिंघल जी,राकेश त्यागी जी,प्रभात कुमार जी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कारवां,सुजीत झा वरिष्ठ स्वयंसेवक संघ,चंदन सिंह जी मुख्य अधीक्षक,अवन कुमार सिंह पूर्व सीजीएम.शुगर कंपनी बहराइच,हरि प्रकाश त्यागी जी,अशोक कुमार गोयल जी,संजय जैन जी,रामपाल सिंह जी,डी. के.त्यागी जी,सुरेश जी,नरेंद्र कुमार सिंह जी,एम.के. अग्रवाल जी,अशोक कुमार शर्मा जी,विपिन पराशर जी,अंकित गुप्ता जी सहित सोसायटी के समस्त निवासियों का सहयोग रहा।