प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण 2047 तक देश को दुनियाँ में अग्रणी बनायेंगे- जनरल वी के सिंह

गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद द्वारा युवा उत्सव: इंडिया@2047 का आयोजन आर के जी आई टी एम गाजियाबाद में किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजियाबाद के सांसद और सड़क परिवहन एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल डा वी के सिंह ने कहा कि हमे भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु प्रधानमंत्री जी द्वारा दी गई पंच प्रण की संकल्पना को साकार करने की आवश्यकता है जिसके लिए आप सभी युवाओं को ही आगे आना होगा। 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तो भारत दुनियाँ का सिरमौर होगा। 

विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य श्री दिनेश गोयल  ने कहा कि युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढकर प्रतिभाग करना चाहिए जिससे युवा अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर सकें साथ ही उन्होंने घोषणा की कि प्रतिवर्ष 02 युवाओं को नि: शुल्क इंजीनियरिंग कराऊंगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि बहुत ही संक्षिप्त नोटिस पर आयोजित कार्यक्रम की भव्यता के लिए नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद की टीम को बहुत बहुत बधाई साथ ही उन्होंने मिशन लाइफ कार्यक्रम के संचालन के लिए भी शुभकामनाएँ दीं।

उद्घाटन समारोह में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि इस युवा उत्सव में भाषण, चित्रकला , कविता , मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, और सांस्कृतिक- समूह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ साथ सर्टिफिकेट और मूमेंटो और मेडल प्रदान किये गए। 

कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के व्दारा किया गया।

इस अवसर पर सभी निर्णायक और नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तालिब ,पुष्पेन्द्र कुमार परियोजना अधिकारी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मेरठ,  सनोवर खान, ,अनूप, लाखन , सागर सिलेलान, अंजुम, सपना,शशि खिमावती, स्वाती और तनू बेगमाबाद, नीरज यादव लालकुआँ, आदि ने सहयोग प्रदान किया।