दिलशाद गार्डन बॉर्डर से लाल कुआं तक सड़क के चौड़ीकरण पर सरदार मनजीत सिंह ने कहा

 गाज़ियाबाद। यूपी बॉर्डर ट्रांसपोर्टर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार  मनजीत सिंह ने कहा सड़क चौड़ीकरण का अखबार में छपी खबर पर  कहा कि दिलशाद गार्डन बॉर्डर से लाल कुआं तक का सफर लगभग 15 किलोमीटर का है जिसका  चौड़ीकरण होगा । ऐसा अखबार में पढ़ा मनजीत सिंह ने यूपी बॉर्डर के 2 किलोमीटर के एरिया में सैकड़ों ट्रांसपोर्टर एवं अन्य ट्रांसपोर्ट से जुड़े सैकड़ों  कारोबारी कारोबार कर रहे हैं प्रशासन इस 15 किलोमीटर के अंदर आने वाली सभी एसोसिएशन व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विषयों पर बातचीत करनी चाहिए।

मनजीत सिंह ने कहा अखबार की इस खबर से लाखों लोगों के मन में  डर का माहौल जो बना है दूर हो सके।

एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी आगामी कार्रवाई या बयान देने से पहले सभी एसोसिएशन व व्यापार मंडल से बातचीत कर आगे का रास्ता निकालने  की कोशिश हो।

इससे पूर्व  मेभी सन 2003 में सेल टैक्स ऑफिस खोलने की वजह से सैकड़ों दुकानदारों को उजाड़ा गया था तब माननीय संतोष यादव जी जिलाधिकारी  गाजियाबाद  थे सन 2012  2013  मे भी श्रीमान संतोष यादव वीसी  जीडीए तब भी बॉर्डर पर लगभग मेट्रो के नाम पर सैकड़ों  दुकानों को तोड़ा गया था।

सरकार व प्रशासन किसी का नुकसान नहीं आबाद करने की सोचे चल रे व्यापार का नुकसान भी ना हो लोग 50 - 50 सालों से ज्यादा लंबी जिंदगी इन दुकानों पर गुजार चुके हैं।

मनजीत सिंह ने कहा कि लाखों लाखों लोगों की रोटी रोजी का मसला है इस तरह के बयानों से जनता में  डर फैलता है।  

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है सरकार प्रशासन हमारी भावनाओं को समझ, अगली कार्रवाई करने से पहले अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा।