श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के 12वीं कक्षा के बच्चों की फेयरवेल हुई

ग़ाज़ियाबाद। श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के चेयरमैन सरदार मनजीत सिंह ने बच्चों की फेयरवेल पर संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों के अच्छे भविष्य उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खूब पढ़ो आगे बढ़ो अच्छी जिंदगी बसर करो मां बाप का नाम रोशन करो कॉलेज का नाम भी रोशन करोगे।

मनजीत सिंह ने कहा जिंदगी में खुशियां ही खुशियां आए कदम दर कदम आगे बढ़ना है समझो चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा छाया है उस अंधेरे का उजाला तुम्हें ही बनना है।

कुछ कमियां रही हो गलती से डाल देना हमारी झोली में साफ जिंदगी अच्छी जिंदगी जी कर तुम्हें आगे बढ़ना है।

जिंदगी सुंदर मिले सुंदर तुम्हें भी बनना है  मनजीत खुशबू हो गुरु नानक परिवार की आगे ही आगे बढ़ना है। 

पढ़ाई में उत्तम पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया गेम के बच्चों को म्यूजिक के बच्चों को अटेंडेंस पूरी होने पर ऑल राउंडर बच्चों को सम्मानित किया गया।

कॉलेज के चेयरमैन सरदार  मनजीत सिंह ने कहा प्यारे बच्चों को अगर जिंदगी में किसी भी तरह के कोई दिक्कत परेशानी हो उस समय  कठिनाई में भी  तकलीफ में भी कॉलेज आपके साथ हैं गुरु नानक का परिवार है बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कॉलेज के चेयरमैन सरदार   मनजीत सिंह प्रबंधक गुरजीत सिंह हंस पाल कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना रस्तोगी ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया आगे बढ़े आगे बढ़े।

बच्चों ने आज के दिन को यादगार रूप में मनाने के लिए डांस फोटोग्राफी बच्चों से मिलना सभी तरह के एक्टिविटी में हिस्सा लिया बाद में सभी बच्चों  ने एक साथ मिलकर  खाना  खाया।

आज का दिन एक ऐतिहासिक यादगार दिन बना बारहवीं कक्षा के बच्चों की फेयरवेल सन 2022- 23।