मेधा हॉस्पिटल ने मनाया "वर्ल्ड फिजियो थैरेपी डे"

 

गाज़ियाबाद। मेधा हॉस्पिटल प्रताप विहार गाज़ियाबाद में "वर्ल्ड फिजियो थैरेपी डे" के शुभ अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ प्रदीप वार्ष्णेय (ऑर्थोपेडिक सर्जन) और डॉ मुईन अखलाक फिजियोथैरेपिस्ट ने संयुक्त रूप से केक काट कर सभी डॉक्टर्स और स्टाफ को खिला कर शुभकामना और बधाई पेश की।

इस अवसर पर वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय ने कहा कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा विज्ञान की ऐसी पवित्र प्रणाली है जिसकी सहायता से अनेक रोगों का निदान और उपचार संभव होता है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे  के अवसर पर फिजियोथैरेपी को अपनाने एवं इसके प्रति जागरूकता लाने का संकल्प लें।

उन्होंने मेधा अस्पताल में फिजियोथैरेपी की सेवा प्रदान कर रहे डॉ मुईन अखलाक और सभी फिजियोथैरेपिस्ट को बधाई देते हुए कहा कि आपकी सेवाएं मानव जगत के लिए महत्वपूर्ण हैं।