नई दिल्ली। स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को डीएलएफ साइबरहब में अपने 74वें बर्थडे कार्निवाल के तौर पर भारतीय पॉपस्टार, एक्टर और ब्रांड एंबेसडर हार्डी संधू का होस्टेड साथ मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम आयोजित किया। प्यूमा की विरासत का जश्न मनाते हुए इस चहल-पहल वाली शाम के लिए फैशन, स्टाइल और स्पोर्ट्स का एक शानदार माहौल बनाया।
यह प्यूमा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में हार्डी का पहला पब्लिक अपीयरंस था। यह उतना ही रोमांचक भी रहा, जिसकी उम्मीद थी। अगस्त में प्यूमा और हार्डी ने अपनी लंबी दोस्ती को पार्टनरशिप में बदला था। दिलचस्प बात यह है कि एक साल पहले इसी समय हार्डी ने साइबरहब में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर प्यूमा के एक्सपरियंशियल स्टोर को लॉन्च किया था।
प्यूमा के ब्रांड एंबेसडर और इंडियन पॉपस्टार हार्डी संधू ने कहा, “जहां मेरी आवाज मेरी कला को परिभाषित करती है, वहीं मेरा स्टाइल मेरे व्यक्तित्व को परिभाषित करती है और प्यूमा मेरे संगीत और फैशन की यात्रा को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मैं ब्रांड के 74वें जन्मदिन का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं। "
हार्डी ने आगे कहा, "प्यूमा के बर्थडे सेलिब्रेशन में हमारे साथ शामिल होने इतने सारे फैंस को देखना दिल को छू लेने वाला था। एक पॉपस्टार के जीवन में फैन महत्वपूर्ण होते हैं और आज दिल्ली-एनसीआर की उत्साहित भीड़ के सामने प्रदर्शन करते हुए मैं वाकई में सबकुछ भूल गया था। यह मेरा बेस्ट टाइम था। प्यूमा और मैं अगले कुछ महीनों में अपने ग्राहकों को ऐसे ही कई मनोरंजक अनुभव देते रहेंगे।"
ब्रांड के 74वें जन्मदिन पर प्यूमा इंडिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने कहा, “एक ब्रांड के रूप में प्यूमा हमेशा अपने ग्राहकों को अपने जश्न में शामिल करना चाहता है और 74वें जन्मदिन का जश्न नए ब्रांड एम्बेसेडर और पॉप आइकन हार्डी संधू के साथ मनाने से बेहतर तरीका और क्या हो सकता था। स्पोर्ट्स, फ़ैशन और कल्चर को साथ लाकर हमने एक शानदार शाम का आयोजन किया, जिसमें संगीत समारोह ने चार चांद लगा दिए। यह निरंतर समर्थन के लिए ग्राहकों का धन्यवाद अदा करने का ब्रांड का अपना तरीका था। यह सिलसिला यहां थमने वाला नहीं है, अभी बहुत कुछ होना बाकी है!"
इस अवसर पर डीएलएफ रिटेल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पुष्पा बेक्टर ने कहा, "हमें डीएलएफ साइबरहब में प्यूमा की 74वें बथडे सेलिब्रेशन की मेजबानी करने और इसका हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। आज एथलीट कैटेगरी तेज गति से आगे बढ़ रही है और फिटनेस प्रोडक्ट्स की मांग में भी वृद्धि हुई है। प्यूमा देश के सबसे बड़े स्पोर्ट्स ब्रांड्स में से एक है और इस उपलब्धि को देखना अद्भुत है। साइबरहब को एक एफएंडबी मनोरंजन केंद्र के रूप में विकसित किया गया था और हमने इस असेट को एक डेस्टिनेशन-ओरिएंटेड रिटेल हब में बदलने का प्रयास किया है। खाना-पीना, मनोरंजन और रिटेल सहित मजबूत ब्रांड मिक्स के साथ हम अपने ग्राहकों को कम्प्लीट और हॉलिस्टिक रिटेल एक्सपीरियंस देना चाहते हैं।"
आज शानदार लाइव कॉन्सर्ट के अलावा, जिसमें बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, फुटबॉलर अदिति चौहान, युवा क्रिकेटर यश ढुल, पवन नेगी, ललित यादव और अनुज रावत जैसे खेल सितारे साइबरहब में दर्शकों में मौजूद थे, प्यूमा भारत में अपने ग्लोबल ब्रांड के 74वें बर्थडे का जश्न इस सप्ताह देश के प्रमुख स्टोरों में कई मिनी कार्यक्रमों के साथ मना रहा है। इन्फ्लुएंसर्स भी प्यूमा पार्टी में शामिल हो गए हैं और एक्सक्लूसिव सोशल मीडिया कंटेंट बनाने के लिए स्टोरों पर भीड़ उमड़ रही है।
प्यूमा स्टोर अपने ग्राहकों को अनुभवात्मक और विशेष ऑफ़र प्रदान कर रहे हैं, जिससे स्पोर्ट्स ब्रांड के बर्थडे सेलिब्रेशन की खुशी कई गुना बढ़ जाती है! पिन-द-कैट्स-टेल और ट्रेजर हंट जैसे ब्रांड लोगो पर आधारित गेम्स का आयोजन शॉपर्स के लिए स्टोर पर खेलने और पुरस्कार जीतने के लिए किया गया है। ब्रांड के मूल डिजिटल प्लेटफॉर्म प्यूमा ऐप और PUMA.com अपने यूजर्स को रविवार को समाप्त होने वाले सेलिब्रेशन वीकेंड का आनंद लेने के लिए ऑफ़र देकर इस सेलिब्रेशन में अतिरिक्त उत्साह जोड़ रहे हैं।