गाजियाबाद | आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयुष विभाग गाजियाबाद द्वारा दो दिवसीय अमृत आयुर्वेद योग महोत्सव आयुष मेला व 40वीं योगासन प्रतियोगिता 2022 का तथा ए टू जेड फार्मासुटिकल्स एंड लेबोरिटी का शुभारंभ राजेंद्र नगर स्थित डीएलएफ स्कूल प्रांगण में आयुष मंत्री डाॅ दया शंकर मिश्र " दयालू " द्वारा किया गया |
मंत्री जी ने फीता काटकर स्टाल का उद्घाटन किया । डॉ गोत्तम विश्वाश जी ने मंत्री जी को स्मृति चिन्ह व् शाल उढ़ा कर सम्मानित किया । इस अवसर पर संस्थान के अन्य पदधिकारियों में मनोज ,कृष्णा ,संजय पांडेय ,नवीन वर्मा,रामप्रशाद ,सुनील ,अजीत सिंह व् दीक्षा आदि थे।
मेले में मुख्य रूप से डीएलएफ स्कूल के सभी सदस्य, डाॅ अशोक कुमार राणा आयुष आफिसर गाजियाबाद, आचार्य यश पराशर महासचिव उत्तर प्रदेश योग एसोशिएशन, डाॅ पियूष जुनेजा फाउंडर इंडियन वैद्य, डॉ.गौतम विश्वास ,कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी के साथ ही आयुष के डाॅक्टर आयुष कंपनियों के डारेक्टर उपस्थित रहे।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम आयुष मंत्री द्वारा आयुष मेले का शुभारंभ किया गया। आयुष मेले में देश की प्रमुख आयुर्वेद की कंपनियों ने अपना स्टाल लगाकर अपने उत्पाद का प्रचार प्रसार किया। जिसमें प्रमुख रूप से ए टू जेड फार्मसूटिकल्स लेबोरिटी , डाॅबर इंडियन लिमिटेड, हमदर्द , नोएग्रा , अनंता हेम्प वर्कस, हेथा , पीएनजी ,शक्ति आयुर्वेद श्रीवेद हर्बल विग हेल्थ प्रोडक्ट, मिगसन व नमो गंगे मुख्य रूप से उपस्थित रहे |
"आयुष मंत्री ने इस पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि 16 सौ अस्पतालों को नए अस्पतालों में परिवर्तित किया जाएगा जिसमें आयुर्वेद योग व युनानी के डाॅक्टर होंगे इसके माध्यम से लोगों की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा "
डाॅ अशोक कुमार राणा आयुष आफिसर गाजियाबाद ने आयुष मंत्री के साथ साथ इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया |