जालंधर। भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के निर्णायक नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश में सेवा और सुशासन के रूप में पूरे करने पर एक कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय रणवीर क्लासिक होटल में किया गया। जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ,पूर्व मंत्री एवं विधायक मनोरंजन कालिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर, पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक कृष्णदेव भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत, सरबजीत मक्कड़, सुरेंदर महे, प्रदेश सचिव अनिल सच्चर, सरदार नरेंद्र पाल सिंह चंदी, पूर्व जिला अध्यक्ष रमन पब्बी, सुभाष सूद, प्रदेश अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा, जालंधर देहाती नॉर्थ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी,जालंधर देहाती साउथ के अध्यक्ष सुदर्शन सोबती,सन्नी शर्मा,दीवान अमित अरोड़ा,उमेश शाकर,उपस्थित थे
इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि देश में मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में जितना विकास हुआ है उतना पिछले 70 वर्षों के दौरान कांग्रेस सरकार के शासन में कभी नहीं हुआ। सोम प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत नेतृत्व में आज भारत सुई से लेकर जहाज तक खुद अपने देश में बनाने लगा है। इतना ही नहीं भारत आज बहुत बड़ा निर्यातक बन चुका है। मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत विश्व-गुरु तथा विश्व-शक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। ‘अत्याधुनिक युवा भारत’ प्रधानमंत्री मोदी का मुख्य सपना है, जिसके लिए वो निरंतर अनथक परिश्रम करते हुए प्रयासरत्त हैं।
सोम प्रकाश ने बताया कि मोदी सरकार के 8 साल का कार्यकाल से संबंधित उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के शासन के बीते 8 वर्ष बेमिसाल रहे है। मोदी सरकार गरीबों, किसानो और दलितों की सरकार है और इनका आर्थिक स्तर उठाने के लिए मोदी सरकार ने 8 सालो में भरसक प्रयास किया है। गांवों में 6 लाख शौचालय का निर्माण, 2.6 करोड़ बिजली के कनेक्शन, गाँवों में 9.5 करोड़ पानी के कनेक्शन, 9.17 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन, गरीबों के लिए एक रुपया प्रति माह में प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना आदि यह सब योजनाए मोदी सरकार के 8 साल में किए गए प्रयासों का परिणाम है। इन वर्गों को मोदी सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता शत-प्रतिशत उन तक पहुंची है।
मनोरंजन कालिया ने कहा कि कोरोना काल में 20 लाख करोड़ रूपये का कोविड रिलीफ पैकेज (COVID Relief Package) दिया गया, किसान सम्मान निधि की 11 किश्तों में देश के 10 करोड़ से अधिक किसानो को 21,000 करोड़ से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई। उल्लेखनीय है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने कहा था कि ‘कांग्रेस सरकार के समय केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए 1 रूपया में से सिर्फ 10 पैसे ही जनता को मिलते है’। परन्तु मोदी सरकार द्वारा भेजे गए पैसे उपभोगता को शत-प्रतिशत मिलते हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने कहा कि मोदी सरकार ने जन-धन योजना में 11 मई 2022 तक 78,21, 203 बैंक अकाउंट खोल कर बैंकों को आम आदमी की पहुँच में ला दिया है। इस कारण से गरीब आदमी को बैंक से कर्ज़ लेना भी आसान हो गया है। 31.9 लाख रेहड़ी वालों को कोरोना काल के दौरान कर्ज़ दिए गए ताकि वो अपना कारोबार कर सके। 35 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना में लोन दिए गए। मुद्रा योजना में कर्ज़ लेने वाले में 68 % महिलाएं हैं। कोरोना काल में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाते हुए देश की करीब 135 करोड़ जनता को टीके की 190 करोड़ से ज्यादा पहली, दूसरी एवं बूस्टर डोज़ लगाई गईं।
कृष्णदेव भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कलियांण अन्न योजना के तहत देश में 88 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज बांटा जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 करोड़ लोगों को घर दिए जा चुके हैं। 3.28 करोड़ लोगों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज करवाया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों के कारण ही आज भारत सबसे तेज़ गति से आगे बढ़ने वाली अर्थ-वयवस्था के देशों की कतार में शामिल हो सका है।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि की धारा 370 के निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय हुआ और देश की एकता और अखंडता मज़बूत हुई है। आज भारत की सीमाएं ज्यादा सुरक्षित है।
सरबजीत मक्कड़ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान-सम्मान बड़ा है। रूस और अमेरिका दोनों के साथ सम्बन्ध मधुर है। हालाँकि रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है और भारत, रूस और अमेरिका दोनों देशो के साथ बराबर के सम्बन्ध बनाए हुए है। इसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को जाता है। मोदी सरकार भारत को परम् वैभव तक ले जाने में कृत संकल्प है।
प्रदेश सचिव अनिल सच्चर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 8 वर्षों की यात्रा जातिवाद ,परिवारवाद, भ्रष्टाचार, और तुष्टीकरण, के दंश से ग्रसित देश की राजनीति पर विकासवाद की जीत की अविरल यात्रा है पहले योजनाएं कागज पर ही बनती थी कागज पर ही इंप्लीमेंट होती थी और कागज पर ही कंप्लीट भी हो जाती थी आज जिस योजना का शिलान्यास होता है वह योजना उसी कार्यकाल में पूरी होती है
नरेंद्र पाल सिंह चंदी व सुदर्शन सोबती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पंजाब के साथ एक विशेष लगाव है जिसके चलते उन्होंने पंजाब में खासकर सिख समाज के लिए बहुत कुछ किया है मोदी जी ने श्री करतारपुर साहिब का मार्ग खुलवाया और 120 करोड रुपए की लागत से बहुत कम समय में कॉरिडोर का निर्माण करवाया।
सुरेंद्र महे वअमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 26 दिसंबर को दोनों छोटे साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस घोषित किया
इस अवसर उपस्थित रमेश शर्मा,सतनाम बिट्टा,राजीव पंजा,जिला महामंत्री राजीव ढींगरा,भगवंत प्रभाकर, जिला उपाध्यक्ष दवींद्र कालिया, राजेश जैन, मनीष विज, जिला मीडिया इंचार्ज अमित भाटिया, बृजेश शर्मा, गोपाल कृष्ण सोनी,डॉ वनीत शर्मा, राजेश कपूर,नरिंदर पल सिंह ढिल्लों,सतीश कपूर,राजू मागो,मंजीत बाली,मंडल अध्यक्ष, हितेश सयाल,कुलवंत शर्मा, महेंद्र पाल, शाम शर्मा, जगजीत सिंह, अजय गुप्ता, अजय चोपड़ा,दविंदर अरोड़ा, अजय भारद्वाज,नरेश अरोड़ा,अमित लूद्रा, सौरभ सेठ, दविंद्र भारद्वाज, राज भगत, अमरजीत सिंह गोल्डी, शिव दर्शन अभी, हर्ष भारद्वाज ,नरेश वालिया,आशु गुप्ता,अश्वनी भंडारी,विजय चढा,बलजीत प्रिंस, मोहिंदर कुमार, दविंद्र पाल सिंह लूबाना, मीनू शर्मा, दिनेश शर्मा,नरेश दीवान,वरुण नागपाल,राहुल चोपड़ा,दिनेश खन्ना,किट्टू ग्रेवाल,मीना,दीपाली,अंजू डेविड,सुखबीर छठा, रजनी सैनी,सीमा,राजिंदर कौर,जसविंदर कौर,किरपाल कौर,नरिंदर कौर,पूजा ,इंद्रा,मीनू राणा,गुरमीत सिंह,पंकज जुल्का,सुदेश भगत,मोहिंदर भगत,अजमेर बादल,भी उपस्थित थे।