जालंधर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह उर्फ हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को जालंधर की अदालत में पेश किया। ईडी ने आगे की पूछताछ के लिए अपनी दलीलें दी। हालांकि अदालत ने हनी को 20 तक न्यायिक हिरासत में रहने के आदेश दिए हैं। बता दें कि अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के आरोपों में हनी इस समय कपूरथला जेल में बंद है।
प्रवर्तन निदेशालय ने हनी को तीन और चार फरवरी को मनी लांड्रिंग और खनन अधिकारियों के तबादले करवाने तथा अवैध रेत खनन के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने 12 जनवरी को ईडी ने हनी के मोहाली स्थित घर पर छापामारी करके करीब 8 करोड़ रुपये बरामद किए थे। इसके बाद हनी के एक दोस्त के पास से भी 2 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी।
यानी हनी और उसके एक मित्र के ठिकानों से दस करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई थी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने हनी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। हनी के पास से मिले दस्तावेजों में दो लाख पेज प्रवर्तन निदेशालय की टीम को मिले थे। इनकी पड़ताल निदेशालय की टीम कर रही है।