स्थगित हुआ किसानों का ट्रैक्टर मार्च

नई दिल्ली।  केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन को एक साल पूरे हो चुके हैं। इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आगे की रणनीति को लेकर बैठक की। जिसमें 29 नवंबर के ट्रैक्टर मार्च को स्थगित करने का फैसला लिया गया। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार को अपनी मांगें भेजी हुई हैं और वह उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन का एक साल पूरा होने पर किसान संगठनों की आगे की रणनीति क्या होगी। इस पर सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक की। इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि 29 नवंबर को संसद तक होने वाला ट्रैक्टर मार्च स्थगित कर दिया गया है और अगले महीने होने वाली बैठक में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मार्च को स्थगित करने का निर्णय संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से दो दिन पहले किया गया है। संसद सत्र के दौरान कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक विधेयक पेश किया जाना है।