नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया

 संत कबीर नगर। जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र से संबंध राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व युवा मंडलों के पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जनपद में आज रेलवे स्टेशन परिसर खलीलाबाद, एवं थाना परिसर खलीलाबाद में सफाई अभियान चलाया गया, साथ ही उपस्थित सभी युवाओं एवं उपस्थित जन समुदाय के लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। समाज के विभिन्न वर्गों, समूहों एवं अन्य हितधारकों की स्वच्छ भारत कार्यक्रम में जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु नेहरू युवा केंद्र व अन्य सभी विभागों के साथ समन्वय एवं जनभागीदारी से सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण एवं निष्पादन हेतु माह भर तक लक्ष्य के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन सुचारू रूप से किया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने माह भर विशेष अभियान के अनुरूप आयोजित किए जाने वाले स्वच्छ भारत कार्यक्रम की बैठक कर समीक्षा किया, साथ ही नेहरू युवा केंद्र से संबंध राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व युवा मंडलों के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों सहित युवा मंडलों के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।