गाजियाबाद। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व डॉO अंबेडकर मिशन के संस्थापक अध्यक्ष अशोक संत के नेतृत्व मे आज डॉ अंबेडकर जयंती पार्क नवयुग मार्कीट गाजियाबाद मे कॉंग्रेस की दोगली नीति के खिलाफ धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए अशोक संत ने कॉंग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की इस बात के लिए आलोचना की एक तरफ राजस्थान के हनुमान गढ़ की कांग्रेस सरकार मे दलित युवक की दरिंदों द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी, परंतु प्रियंका गांधी वाड्रा व राहुल गांधी के मुंह से सहानुभूति मे एक शब्द नहीं बोला। क्या इसलिए की वहां कॉंग्रेस नीत सरकार है। उत्तर प्रदेश की घटना पर हो हल्ला करने वाले यह भूल गये कि एक दलित के साथ घटित घटना को प्रियंका गांधी क्या इसलिए गंभीर नहीं समझती कि वहां कॉंग्रेस सरकार है यह दोगलापन यह दर्शाता है। यह केवल उत्तर प्रदेश मे अराजकता फैलाना चाहती है इनका दलितों से कोई लेना देना नहीं दलित वर्ग मे कॉंग्रेस नेताओ के दोगलेपन का जवाब देना होगा।उन्होंने कहा कि हम मांग करते है जिस तरह से योगी सरकार ने किसानो को आर्थिक सहायता दी और एस आई टी का गठन किया। क्या प्रियंका गांघी वाड्रा हनुमानगढ़ कि घटना पर भी राजस्थान सरकार से इसी तरह कि मांग करेगी। कॉंग्रेस को शर्म आनी चाहिऐ, इस तरह के दोहरे मापदंड अपनाने बंद करे। जनता कॉंग्रेस को ठुकरा चुकी है। अशोक संत ने क़हा संगठन हनुमानगढ़ कि घटना की कड़े शब्दो मे निंदा करता है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है मृतक युवक के परिवार को राजस्थान सरकार एक करोड़ का मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन व जिन दरिंदों ने युवक की हत्या की उन्हे फांसी मिलनी चाहिऐ।
डॉ अंबेडकर जयंती पार्क में कॉंग्रेस की दोगली नीति के खिलाफ धरना