फिल्म के कलाकारों तथा निर्माता श्री विक्रम नेगी 'पहाड़ी' से केबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की मुलाकात

हरिद्वार।  उत्तराखंड के रत्न श्रीदेव सुमन जी पर एक गढ़वाली फिल्म बन रही है। इसकी शूटिंग इन दिनों राज्य में चल रही है। आज हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम में फिल्म के कलाकारों तथा निर्माता श्री विक्रम नेगी 'पहाड़ी' जी से केबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी ने मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। श्री महाराज जी ने 'देवभूमि' की संस्कृति तथा कला का फिल्मों तथा ओटीटी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की भी बात कही। 

श्री महाराज जी ने कहा कि उत्तराखंड की विभूतियों पर फिल्में बन रही हैं, जो एक सराहनीय प्रयास है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी कहना है कि देश की जनता को आज़ादी के उन गुमनाम नायकों के बारे में बताएं, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान दिया था। 

उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन है और शूटिंग करने के लिए बहुत सुंदर जगह है। मैंने अवगत कराया कि अगर उत्तराखंड में फिल्म बनाते हैं तो हम उन्हें इनसेंटिव देंगे। इसके अलावा, उत्तराखंड के कलाकारों को फिल्मों में लेने पर भी इनसेंटिव दिया जाएगा।राज्य में फिल्मों, कला एवं मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार संकल्पबद्ध तथा निरंतर प्रयासरत हैं।