गाज़ियाबाद। वंदना फार्म हाउस वसुंधरा में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की महानगर की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी जी राष्ट्रीय संयोजिका ममता सहगल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष {महिला विंग} वंदना त्यागी जी प्रदेश अध्यक्ष रुचि गर्ग जी महानगर अध्यक्ष पूनम चौधरी जी आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शीर्ष नेतृत्व के द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी महिला विंग के राष्ट्र, प्रदेश और महानगर के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय के नारों के साथ दीप प्रज्वलन के पश्चात वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा डिमरी जी व हेमा शारदा जी के द्वारा किया राष्ट्रीय टीम की घोषणा त्यागी जी के द्वारा की गई तथा महानगर की घोषणा पूनम चौधरी जी के द्वारा की गई । कार्यक्रम में ममता सहगल जी तथा अनिल चौधरी जी के उद्बोधन से महिलाओं में जोश व आत्मविश्वास साफ साफ दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम का समापन हेमा शारदा ने धन्यवाद ज्ञापन देकर किया।