गाजियाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में एवं सुविख्यात समाज सेवी व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से गाजियाबाद के विजय नगर स्थित एक अम्बेडकर पार्क में पीपल, बरगद, आम, नीम जैसे पेड़ लगाकर अथवा वृक्षारोपण का कार्ये श्री सतपाल महाराज जी की शिष्या महात्मा दीपांजली बाईजी के दिशा निर्देशन में किया गया।
तथा वृक्षारोपण का कार्ये माता श्री अमृता जी व समाज सेवी श्री सुयश महाराज जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे संस्था के द्वारा 2 अगस्त से 15 अगस्त तक बृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है तथा इस अवसर पर मानव सेवा दल के वरिष्ठ कार्येकर्ताओं में के पी सिंह, जगदीश कुमार, सुनील कुमार, राम कुमार, राम नरेश, अनिल कुमार, जनकप्यारी संगीता पाल, रामबती आदि मौजूद रहे, तथा इसी कड़ी में यूथ टीम के वोलिएन्टर श्वेता, सविता, प्रकाश, शिवानी, कौशल, मयंक आदि कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कार्य मे भरपूर सहयोग किया।