नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन टूंडला के सौजन्य से यशोदा अस्पताल एंव रिसर्च सेंटर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

गाज़ियाबाद। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन टूंडला के सौजन्य से यशोदा अस्पताल एंव रिसर्च सेंटर नेहरू नगर  द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर समय 10: 00 से 05:00 बजे तक एनसीआरएमयू यूनियन ऑफिस , काली मंदिर के बगल में ,एंव फ्रेंड्स क्लब  के सामने लगाया गया ।  जिसमे यशोदा हॉस्पिटल के डॉ0 नुपेन विश्नोई ,  (नाक कान गला )डॉ0 हेमंत गुप्ता(हड्डी रोग ) , डॉ0अंजना  टोले(महिला रोग ) , डॉ0 शिवम कुमार(हृदय रोग ) , डॉ0मनीष गुप्ता(पेट रोग ) एंव डॉ0 आदर्श कुमार (केन्सर रोग )ने इस निशुल्क स्वस्थ्य शिविर मे रेल कर्मचारी एंव उनके परिवारजनो को देखा व उनको अच्छे स्वास्थ्य के लिए मार्गदर्शित भी किया ।  इस  स्वास्थ्य शिविर में दादरी, खुर्जा, अलीगढ़, हाथरस, फ़िरोज़ाबाद एवम टूंडला के रेलवे कर्मचारियों एवम लाभर्तियों ने लाभ उठाया। उपस्थित सभी लोगों ने यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों एवम प्रबंधन को ढेर सारी बधाई दी एवम आगे भी ऐसे कैम्प लगाने का अनुरोध किया। इस कैम्प का नेतृत्व यशोदा अस्पताल के वाईस प्रेजिडेंट -कॉरपोरेट अफेयर्स श्री शेखर झा एवम उनके सहयोगी श्री राजीव खन्ना व हुसैन अहमद ने की। निशुल्क स्वस्थ्य शिविर मे रेल कर्मचारी एंव उनके परिवारजनो ने भारी मात्रा मे भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।  

उक्त निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के संचालन मे मुख्य रूप से निम्नलिखित एनसीआरएमयू के पदाधिकारी उपस्थित रहे - श्री बलराम/ कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष , जयकिशन अजवानी/शाखा मंत्री सरदार सिंह, कैलाश चंद्र .रमेश छिम्म्पा , दीपक शर्मा , के.पी.सिंह.अमित पाल सिंह ,  ,मुकेश कुमार , कृष्णा मीना , मनोज मीना, सुनील कुमार , संजीव यादव आदि  मोजूद रहे।