गाज़ियाबाद। युवा जाट समाज द्वारा अमेरिकी यूनिवर्सिटी से डी लिट की उपाधि मिलने पर डॉक्टर कृष्ण वीर चौधरी का स्वागत किया। इस मौके पर युवा जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया डॉक्टर कृष्ण वीर चौधरी को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल अमेरिकन बोलिविया से डिलीट की उपाधि दी गई है। डॉक्टर कृष्ण वीर चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी हैं व किर्षक समाज के अध्यक्ष भी हैं ।जाट समाज के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर कृष्ण वीर चौधरी के आवास पर जाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर युवा जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ,रविंद्र चौधरी ,विनीत चौधरी ,सचिन चौधरी, महेंद्र चौधरी, नीरज डागर, धर्मेंद्र चौधरी, व डंपी उपस्थित रहे ।
युवा जाट समाज द्वारा डॉक्टर कृष्ण वीर चौधरी का स्वागत