गाज़ियाबाद। हेल्थ सेक्टर के लिए बजट बेहद अच्छा है। कोविड 19 की वैक्सीन के लिए दिया गया 35 हजार करोड़ का बजट देश के लिए एक उपलब्धि है। इससे कोविड को देश से पूरी तरह खत्म करने का रास्ता तैयार होगा। इसके साथ ही एम्स सहित केंद्र के पांच अस्पतालों को 7359 करोड़ रुपये मिलने से स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी। यह विचार है डा. पीएन अरोड़ा, एमडी यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी के। उन्होंने आगे कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगीं तो निश्चित तौर पर जनता को लाभ होगा। हेल्थ सेक्टर के अलावा बजट से बुजुर्गों, व्यापारियों, किसानों आदि सभी को कुछ न कुछ मिला है। बजट मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में एक कदम है।
हेल्थ सेक्टर के लिए बजट बेहद अच्छा है - डा. पी. एन. अरोड़ा