गाज़ियाबाद। दूधेश्वर नाथ मंदिर में दूधेश्वर सेना की वार्षिक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता दूधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र नागर ने की एवं बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष डॉ डीपी नागर जी ने किया। बैठक में दूधेश्वर सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने दूधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष यत़ेन्द्र नागर जी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए दूधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यतेंद्र नागर जी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाने के लिए विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन 21 मार्च को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आर वी फार्म हाऊस, ग्राम तिगड़ी में शाम 4:00 बजे किया जाएगा।
सेना के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राणा सिंह जी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं सेना के सदस्यों से यह निवेदन किया कि आने वाले महीनों में संगठन का प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार करके संगठन में शक्ति बढ़ाई जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों को पूरी शिद्दत से होली मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहने का संदेश देते हुए सभी से निवेदन किया कि वह संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया में भी तेजी से लग जाएँ।
बैठक का उद्घाटन एवं समापन भगवान श्री दूधेश्वर नाथ की जयकार से हुआ तथा सभी सदस्यों ने मिलकर महंत नारायण गिरी जी महाराज का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया जिन्होंने हमेशा से ही दूधेश्वर सेना को अपना पूरा संरक्षण और आशीर्वाद देते रहें ह़ै।