राजनगर एक्सटेंशन में लग रहे अवैध बाजार के खिलाफ ज्ञापन दिया

 गाज़ियाबाद।  पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश मंत्री भाजपा युवा मोर्चा अनुज शर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।  ज्ञापन राज नगर एक्सटेंशन में लग रहे अवैध बाजार, वह उससे हो रही अवैध उगहाई  और उससे होने वाले जाम और गंदगी ले लिए दिया गया । अनुज शर्मा ने आरोप लगाया कि वहां के कुछ असामाजिक तत्व उस बाजार को लगवा रहे हैं ।  एक कासिम नाम  का एक गुंडा वहां से अवैध उगाही करता है, जिसके तथ्य सब हमारे पास हैं, उसके पीछे अज्ञात लोग हैं।  इस बाजार के कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है । यहां के निवासियों के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।