भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभायात्रा भक्तजनो ने बड़ी धूमधाम से निकाली

गाजियाबाद।  साहिबाबाद  मे भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभायात्रा का शुभारम्भ पार्षद सरदार सिंह भाटी और गुरु महाराज श्रील भक्तिवेदान श्रीधर महाराज जी ने नारियल फोड़कर किया।

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ जी शोभायात्रा श्री राम मंदिर शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद  से प्रारम्भ होकर, भारत माता चौक होकर त्रिवेदी धाम शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 पर समापन हुआ।शोभायात्रा प्राचीन श्री राम मंदिर शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद से सुबह 11 बजे आरती,56 भोग, मार्ग, मर्जन तत्पशात यात्रा आरम्भ हुई। यात्रा का समापन त्रिवेदी धाम शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 मे भण्डारे प्रसाद वितरण करके समापन हुआ और हम सभी का सौभाग्य है कि हम सभी भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा मे शामिल होने का अवसर मिला । रवि भाटी टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी सदस्य भारत सरकार ने बताया भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। हजारो भक्तजनो ने हरे कृष्णा, हरे राधे के भजन गाने हुए नाचते हुए यात्रा का आंनद लिया और सभी भक्तजनो ने भगवान श्री जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मोके पर रवि भाटी टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी सदस्य भारत सरकार,कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,पार्षद पवन रेड्डी, सोमनाथ चौहान, अशोक भाटी, अनुज पंडित,अरुण चौधरी धान सिंह, अर्चना, पिंकी, ममता, किरण, पूजा, सविता, सुमन, मंजू, गीता, रीना, बबिता,कृति, सुधीर,ललित, स्वास्तिक, कियांश,आदि हजारो भक्तजनो ने शोभायात्रा मे सम्मलित होकर भगवान श्री जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।