कुम्भ मेले में श्री दूधेश्वरनाथ अन्नपूर्णा भंडारा 27 फरवरी से 28 अप्रैल तक चलेगा

 गाजियाबाद। दुधेश्वर मंदिर की ओर से हरिद्वार कुम्भ मेले श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा मे हर कुम्भ मेले कि भातिं इस वर्ष भी हरिद्वार मेले में भंडारा लगाया जा रहा है। श्री दूधेश्वरनाथ अन्नपूर्णा भंडारा 27 फरवरी से 28 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगा।

जिसमे कुम्भ मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं एव साधु संत महात्माओं के लिए भंडारा लगाया जाएगा जिसमें सभी को चाय नास्ता खाना मिलेगा जो कि हर कुम्भ मेले मे दुधेश्वरनाथ मंदिर कि ओर श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भंडार से लगाया जाता है जोकि गाजियाबाद दुधेश्वरनाथ मंदिर से राशन व आवश्यक सामग्री का ट्रक हरिद्वार कुम्भ महापर्व मेले के लिए रवाना हुआ। जिसे श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। हरिद्वार कुंभ मेले में भंडारा श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज दुधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद के संरक्षण में यह भंडारा चलेगा, जिसमें मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मपाल गर्ग के विशेष सहयोग से भंडारे हेतु राशन सामग्री भेजी जा रही है जिसमे आटा, सभी प्रकार कि दाल, चावल, तेल, मेदा, मसाले, पंचमेवा काजू बदाम किशमिश,शक्कर, बुरादा आदि सभी जरूरतमद सामग्री भेजी गई। जो कि निरंतर दो महिने तक चलेगा जिसमे 20 हलवाई जोकि राजस्थान एवं मध्यप्रदेश से लाये गये है जो व्यवस्था सभालेगे। श्रीदुधेश्वर अन्नपूर्णा भंडार चलता रहेगा। दुधेश्वर विध्यापीठ के आचार्य एव छात्रों द्वारा मंन्त्रोउच्चारण के साथ भगवान दुधेश्वर का पूजन एवं भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर करके यहां से ट्रक रवाना हुआ विशेष रूप श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग के( पौत्र आद्विक अनुज गर्ग) ने मन्त्रोच्चारण के साथ नारियल तोड़ एवं हरी झंडी दिखाकर ट्रक रवाना किया गया। इस विजय सिंगल विजय मित्तल अध्यक्ष श्रुंगार समिति,आचार्य तोयराज ,विकास पांडेय अन्य भक्तगण मौजूद रहे।