उत्तरांचल भवन व पूर्वांचल भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ, सभी बाधाएं दूर

गाजियाबाद। सिटी जोन स्थित उत्तरांचल भवन स्थल तथा मोहननगर जोन स्थित पूर्वांचल भवन स्थल का नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा किया गया निरीक्षण । नगर निगम द्वारा मोहन नगर जोन में अर्थला में पूर्वांचल भवन तथा सिटी जोन में नंद ग्राम में उत्तरांचल भवन का निर्माण किया जाना है जिस के क्रम में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा मौके पर जाकर भवन स्थलों का जायजा लिया गया गया।

पूर्वांचल भवन कमरों व आंगन की लंबाई चौड़ाई  अन्य विचार विमर्श करते हुए मौके पर योजना बनाई ताकि छठ पर्व पर भी पूर्वांचल समाज को इस भवन का लाभ मिल सके।उत्तरांचल भवन में कमरों की संख्या शौचालयों की रूपरेखा व अन्य योजना मौके पर पहुंचकर बनाई गई ।

नगर आयुक्त महोदय द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण मोइनुद्दीन को स्थलों का नक्शा प्रस्तुत करते हुए योजनाबद्ध तरीके से शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के आदेश दिए गए तथा कार्य पूर्ण होने की अंतिम तिथि के लिए भी निर्देशित किया गया।