पटना। 17वीं बिहार विधान सभा चुनाव के संपन्न होने के बाद आज नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेंद्र मंडप में शाम साढ़े चार बजे से आयोजित किया गया। नीतीश कुमार के साथ नए कैबिनेट के 14 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। बीजेपी कोटे से दो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी को बनाया गया।
इसके पहले रविवार 15 नवंबर को सीएम आवास में एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार नेता चुना गया । इसके बाद उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने के आमंत्रण के बाद सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।