जम्मू-कश्मीर के मच्छेल सेक्टर में मुठभेड़ दो आतंकवादी ढेर, चार जवान शहीद

जम्मू। कुपवाड़ा जिला के मच्छेल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की फिराक में आतंकवादियों की घुसपैठ को सीमा पर सतर्क जवानों ने नाकाम बना दिया है। रविवार तड़के मच्छेल सेक्टर में तैनात सीमा प्रहरियाें को पाकिस्तानी सीमा की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कुछ हलचल दिखी। इस पर सतर्क जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और पाकिस्तानी सीमा से भारतीय क्षेत्र की ओर आने वाले आतंकवादियों को चेतावनी दी।इस पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की चेतावनी को अनसुना कर उन पर फायरिंग करना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए मुठभेड़ की फिराक में जुटे आतंकवादियों की खिलाफ फायरिंग करना शुरू कर दी।इस जवाबी कार्रवाई में दो अातंकवादियों को ढेर कर दिया गया है जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता मिली है। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों को घटनास्थल से एक एके राइफल, दो बैग और अन्य सामान बरामद हुआ है। क्षेत्र में अभी भी सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ में शहीद होने वाले बीएसएफ के कांस्टेबल की पहचान सुदीप सरकार के रूप में हुई है।