गाज़ियाबाद। कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित बच्चों को साक्षरता मिशन के तहत रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर लैपटॉप देगा। बुधवार को क्लब द्वारा वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित कार्यालय में दसवीं कक्षा के रवीश पुत्र सुशील कुमार को लैपटॉप देकर साक्षरता मिशन की शुरूआत की गई। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के क्लब ट्रेनर डॉ.धीरज कुमार भार्गव, सचिव मनीषा भार्गव, सदस्य अपूर्व राज ने रवीश के पिता सुशील कुमार को लैपटॉप दिया। डॉ.धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की अब ऑनलाइन कक्षाएं चालू हो गई है, लेकिन कई बार देखा जाता है कि गरीब बच्चे मोबाइल व लैपटॉप नहीं होने के कारण ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पा रहे है। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा साक्षरता मिशन के तहत जिले में ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित बच्चों की तलाश कर उन्हें लैपटॉप दिया जाएगा।
ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित बच्चों की तलाश कर रोटरी क्लब देगी लैपटॉप